Home छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने किया सनातन धर्म को अपशब्द कहने...

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने किया सनातन धर्म को अपशब्द कहने वाले उदयनिधि स्टालिन का पुतला दहन

57
0
Spread the love

राजनांदगांव। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल राजनांदगांव द्वारा सनातन धर्म को बीमारी कहने वाले उदयनिधि स्टालिन का पुतला दहन किया गया। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की। उदयनिधि ने कहा-मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका केवल विरोध नहीं बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। ऐसी मानसिकता भारत के बहुसंख्यक समाज के लिए होना इनकी खराब और ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
विश्व हिंदू परिषद ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म सर्व धर्म समभाव रखने वाला है, जो विश्व के कल्याण की प्रार्थना करता है। देश में कोई अन्य धर्म ऐसा नहीं जिसके मठ मंदिर से सर्व धर्म, सर्व समाज और विश्व के कल्याण की प्रार्थना होती हो। स्टालिन ने अपने बयान से अपनी हिंदू विरोधी मानसिकता यक्त की है, ऐसे नेता को हिंदू समाज कभी भी शासन की कमान नही सौंपेगा।
आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने महावीर चौक पर पुतला फूंक कर हिंदू विरोधी मानसिकता का विरोध किया है और विरोधियों को बताया है कि अब भी सुधर जाओ, अन्यथा जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं, यह बात हिंदू समाज अगले चुनाव में सिद्ध कर के दिखायेगा।
पुतला दहन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता, जिला मंत्री अनूप श्रीवास, नगर अध्यक्ष योगेश बागड़ी, वरिष्ठ सुशील लड्डा, नगर मंत्री बाबाजी मेश्रम, नगर उपाध्यक्ष अंकित खण्डेलवाल, वरुण पांडे, नीलेश सिंह, अनुज गावरे सहित बड़ी संख्या में हिन्दू जन उपस्थित रहे। यह पूरी जानकारी बजरंग दल जिला संयोजक सुनील सेन ने दी।