Home खेल डेविस कप 16 और 17 सितंबर को खेला जाएगा

डेविस कप 16 और 17 सितंबर को खेला जाएगा

88
0
Spread the love

लखनऊ । डेविस कप टेनिस का आयोजन इसी माह लखनऊ में होगा। इसके लिए अभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यह चैम्पयनशिप 16 और 17 सितंबर को होगी। इसमें भारत और मोरक्को के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे। इस मुकाबले के लिए इस बार भारतीय टेनिस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जिसमें युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि बोपन्ना का यह अंतिम मुकाबला होगा।
डेविस कप मुकाबले के लिए 2000 से ज्यादा दर्शकों के बैठने का इंतजाम किया गया है। ये मैच लखनऊ के ही गोमती नगर स्थित स्टेडियम में खेले जाएंगे। यहां टेनिस के चार कोर्ट हैं।
दिग्विजय प्रताप सिंह को विश्व ग्रुप-2 के मुकाबले के लिए भारत की 6 सदस्य टीम में जगह दी गयी है। दिग्विजय के अलावा डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टीम में सुमित नागल, शशि कुमार मुकुंद, युकी भांबरी, राजकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना को भी जगह दी गयी है। वहीं रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे।