Home खेल भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश को हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश को हराया

27
0
Spread the love

सालालाह । ओमान में खेल जा रहे एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार जीत से शुरुआत की है। भारतीय टीम ने मनिंदर सिंह के चार गोल और मोहम्मद राहिल के तीन गोलों की सहायता से बांग्लादेश को 15-1 से हराया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शुरूआत से ही बढ़त हासिल कर जमकर गोल दागे। वहीं बांग्लादेश की टीम केवल एक गोल कर पायी। भारत ने उसे दूसरा अवसर नहीं दिया। भारतीय टीम की ओर से मनिंदर ने 10वें, 18वें, 28वें और 30वें मिनट में जबकि राहिल ने दूसरे, 15वें और 24वें मिनट में गोल दागे। इनके अलावा सुखविंदर ने 13वें, 22वें, गुरजोत सिंह ने 13वें, 23वें और पवन राजभर ने 19वें, 26वें मिनट में दो गोल किये। मंदीप मोर ने 8वें, और दिपसन तिर्की ने 9वें मिनट में एक-एक गोल किया। बांग्लादेश की ओर से एकमात्र गोल सावोन सरोवर ने दूसरे मिनट में किया।