राजनांदगांव। दिगंबर जैन समाज के सचिव रविकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 5 जुलाई 2023 को कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोड़ी गांव में दिगंबर जैन आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी की निर्मम हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध ने पूरी मानवता को शर्मसार करने जैसी घटना को अंजाम दिया है। कर्नाटक में घटी इस घटना से पूरा जैन समाज आहत है, इस घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग सकल जैन समाज ने की है। रविकांत जैन ने बताया कि दिनांक 12 जुलाई 2023 दिन बुधवार को इस घटना से आहत जैन समाज के सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल रैली निकालकर उक्त घटना का विरोध किया एवं रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां पर राजनांदगांव के कलेक्टर डोमन सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है, जिससे की भविष्य में धर्मगुरुओं पर दोबारा कोई अपराधी ऐसा जघन्य अपराध करने की चेष्टा ना करें।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष मनोज वैद्य, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक झाझरी, खूबचंद पारख, पूनम जैन, राजेन्द्र सुराणा, सुभाष जैन, प्रभात जैन, श्रीचंद कोचर, मनीष छाजेड़, कमलेश जैन, यश जैन, पंकज जैन, राजेश गोलछा, संजय विद्याश्री, नरेश गोलछा, राहुल जैन, दीपक कोठारी, नमिताभ जैन, उत्तमचंद बाफना, राजीव जैन, आकाश चोपड़ा, विष्णु अग्रवाल, घनश्याम वाधवा, सुदेश जैन, नरेश जैन, सुधीर जैन, शिरीष जैन, नमन जैन, राजीव जैन, सुशील छाबड़ा, दीपक मोदी, निखिल जैन, विनय जैन, अखिलेश जैन, अंशुल जैन, नितिन जैन, धर्म चंद बोहरा, भावेश बैद, सुदेश जैन, सुरेश गांधी सहित सैकड़ों की संख्या में दिगंबर जैन एवं सकल जैन संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।