राजनांदगांव। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू गुरूवार को ग्राम तेलिनबांधा में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुईं। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलियाटोला में 3 करोड़ की लागत से स्वीकृत पुल निर्माण का भूमिपूजन भी किया एवं ग्राम पंचायत जयसिंगटोला के आश्रित ग्राम पथराटोला में 16.20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन भी किया।
ग्रामीणों की मांग और आवश्कता को लेकर विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू द्वारा किए गए प्रयासों से क्षेत्र में वृहद रुप से विकास कार्यों के लिए शासन से स्वीकृतियां मिली हैं, जिससे क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है। इनमें हर तरह के निर्माण शामिल हैं। ग्राम पंचायत होलेकोसा के आश्रित ग्राम कोलियाटोला में भी पुल की निर्माण काफी लंबे समय से की जा रही थी। ग्रामीण इसे लेकर आस लगाए हुए थे।
पुल की आवश्यकता को लेकर विधायक छन्नी साहू ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से प्रस्ताव पर चर्चा की और मंत्री तक यह मांग पहुंचाई। इस मार्ग पर पुल न होने से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को बारिश में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने ग्रामीणों को हो रही परेशानियों को शासन के सामने रखा। इसके बाद ही यहां पुल निर्माण के लिए 3 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई। स्वीकृति उपरांत इंतजार खत्म होते ही विधायक श्रीमती साहू ने गुरुवार को इसका भूमिपूजन किया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलाव ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम तेलिनबांधा में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का में भी हिस्सा लिया। यहां शिक्षा विभाग अधिकारी व शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। ब्लॉक स्तरीय इस आयोजन में बड़ी संख्या में नव प्रवेशी छात्र भी शामिल हुए। विधायक ने सभी का अभिवादन करते हुए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों का तिलक लगाकर सत्कार किया व उन्हें पाठ्य-पुस्तकों का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि-छात्रों गुरुओं की शिक्षापरक सीख और गुणों को आत्मसात करें और उनका आदर करें। ऐसा करने पर माता सरस्वती का आशीष उन्हें मिलेगा। उन्होंने शिक्षकों के लिए कहा कि-आपकी जिम्मेदारी देश का भविष्य गढ़ने की है। आशा है कि, आप पूरी कर्तव्यनिष्ठा से इसे निभाएंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान बच्चों के लिए मिनी उद्यान का लोकार्पण भी किया।
भूमिपूजन के अवसर पर छन्नी चंदू साहू ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारे लिए सर्वोपरि है और हम लगातार इस हेतु प्रयासरत हैं जिसके परिणाम भी एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हम अपना हर किया हुआ वादा निभाएंगे।
इस दौरान जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रामक्षत्रिय चंद्रवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राहुल तिवारी, जनपद सदस्य विपिन यादव, किसान नेता चंदू साहू, ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन, दुलचंद साहू, सरपंच श्रीमती राजकुमारी चंद्रवंशी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव अमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती हेमीन विष्णु साहू, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती चंपा बाई, प्रभुराम कंवर, केशव कंवर, बरसन कंवर, पंच नरेश कंवर, दयाल सिंग, श्रीमती उत्तम बाई, जगत राम, शिक्षक मथराटोला जेएल कंवर, सचिव धनि राम कंवर, राधे लाल कंवर, पंच श्रीमती कुंती बाई, एससी सेल छुरिया अध्यक्ष रेवाराम लाडेकर, ब्लाक महामंत्री उपसरपंच विजय साहू, ग्राम प्रमुख शत्रुहन यादव, गोविंद चंद्रवंशी, ए जनपद सदस्य श्रीमती दुलेश्वरी चंद्रवंशी, पंच धन्नूलाल, झाडूराम चंद्रवंशी, चैतराम साहू, देवकुमार चंद्रवंशी, पंच श्रीमती यशोदा बाई, बिमला बाई, राजेश्वरी, बनवाली यादव, बीईओ चिंतर्वतकर साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकरी श्रीमती भावना यदु, हाई सेकेण्डरी स्कूल तेलिनबांधा प्राचार्य श्रीमती रूखमणी सिन्हा सहित समस्त शिक्षक, सीएसी और मौजूद थे। इसी तरह ग्राम हालेकोसा में आयोजित भूमिपूजन में प्रदीप पटेल, चिन्ता साहू, सुखदेव राम, भागवत साहू, हिरमोटिन साहू, हिशा साहू, बाबूलाल बसु, गणेश कुंजाम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।