Home छत्तीसगढ़ सरकार के हाथ मजबूत करने में जुटे तरूण, लगातार कर रहे विधानसभा...

सरकार के हाथ मजबूत करने में जुटे तरूण, लगातार कर रहे विधानसभा क्षेत्र का दौरा

79
0
Spread the love

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं, फैसलों और सर्वहारा वर्ग हेतु किए जा रहे कामों के प्रचार-प्रसार में जुटे कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा लगातार खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। वे रोजाना अलग-अलग क्षेत्र में ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव की चौपालों में चर्चा और मुलाकात में व्यस्त हैं। सरकार के हाथ मजबूत करने में जुटे नेता तरुण सिन्हा ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं और सफलता पर बात कर रहे हैं।
ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे तरुण सिन्हा ने कहा कि-भूपेश सरकार के कामों को हर वर्ग सराह रहा है। ग्रामीण आबादी को इस सरकार ने बड़ा लाभ दिया है और उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत करने की दिशा में काम किया है। किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजूदर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना से मिल रहे सीधे लाभ ने तरक्की का रास्ता दिखाया है। पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े छत्तीसगढ़िया व्यक्ति बड़ा लाभ अर्जित कर पा रहा है।
ग्रामीणों के साथ गांव की चौपाल में सिन्हा ने कहा कि-दाई-दीदी भी सक्षम हो रही हैं। बिहान समूह, गौठान, रीपा जैसी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। सी मार्ट जैसे उद्यमों में महिला समूहों के उत्पादों की बिक्री हो रही है। वर्मी कंपोस्ट बेचकर भी महिला समूहों सशक्त हो रहे हैं। इससे कृषि सुधारों को भी बढ़ावा मिला है। युवाओं को राजीव युवा मितान क्लब के सहारे संस्कृतिक, खेल से जोड़ने का प्रयास सरकार ने किया है। दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक जैसी योजनाओं ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा सकारात्मक बदलाव भी लाया है।
कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा ने ग्रामीणों से अपील की है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनाए। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को अपना समर्थन दें। जिससे पूरे देश में विकास की गंगा बह सके और गांव, गरीब, आदिवासी, ओबीसी, दलित सभी वर्ग का विकास हो। हर हाथ में रोजगार हो हर हाथ के तरक्की हो सभी में भाईचारा हो देश के विकास में सब का साथ हो।