Home रायपुर रायपुर : मुख्यमंत्री से “ मास्टर ऑफ़ नथिंग “ किताब के लेखक...

रायपुर : मुख्यमंत्री से “ मास्टर ऑफ़ नथिंग “ किताब के लेखक श्री शिव ग्वालानी ने की मुलाकात

75
0
Raipur: Shri Shiv Gwalani, author of the book "Master of Nothing" met the Chief Minister.
mulaakaat mukhyamantree
Spread the love

रायपुर, 02 जनवरी । maastar of nathing मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में साहित्यकार श्री शिव ग्वालानी ने मुलाकात कर उन्हें “ मास्टर ऑफ़ नथिंग “ किताब की प्रति भेंट की।

इसके लेखक श्री शिव ग्वालानी ने बताया कि किताब में जिन्दगी की सच्चाई है, कोर्ट रूम ड्रामे हैं, मर्डर मिस्ट्री है, जो युवाओं के लिए प्रेरणा से भरपूर है। इस अवसर पर श्री रवि ग्वालानी आदि उपस्थित थे।