Home खेल IND-AUS टेस्ट सीरीज: सिडनी में 3 जनवरी से आखिरी टेस्ट, रोहित शर्मा...

IND-AUS टेस्ट सीरीज: सिडनी में 3 जनवरी से आखिरी टेस्ट, रोहित शर्मा को लेकर सस्पेंस

9
0
Spread the love

IND vs AUS 5th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अब सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी 2025 से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित के प्लेइंग-11 में शामिल होने पर हामी नहीं भरी, बल्कि ये कहा कि मैच के दिन पिच को देखकर प्लेइंग-11 तय की जाएगी। इस जवाब से गंभीर ने रोहित शर्मा के संन्यास की खबरों को हवा दे दी। इस बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें कप्तान रोहित नेट्स पर प्रैक्टिस करने उतरे, लेकिन वह मैदान पर सबसे अलग दिख रहे थे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि टीम के ड्रेसिंग रूम में कुछ खटपट हैं।

दरअसल, मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 184 की हार के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में उथल-पुथल मची हुई है। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर बीते दिन ये खबरें आई थी कि गौतम गंभीर ने मेलबर्न टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई, लेकिम आज गंभीर ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया। इस दौरान गंभीर ने खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम की बातें वहीं तक सीमित रहनी चाहिए। उन्होंने ये जरूर कहा कि मैच को कैजुअल लेने वाले खिलाड़ियों को उन्होंने खूब सुनाया था। गंभीर ने आगे कहा कि पिछले 6 महीने दिए और सभी ने अपना नेचुरल गेम खेलने के नाम पर टीम के साथ अन्याय किया। खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाए, लेकिन अब यह नहीं चलेगा। अब जो वह तय करेंगे, जो टीम का प्लान होगा, उसके अनुसार खेलना होगा, वर्ना 'धन्यवाद' बोल दिया जाएगा।

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित की सिडनी टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में जगह को लेकर कहा कि पिच को देखते हुए कल यानी मैच के दिन ही प्लेइंग-11 तय की जाएगी। उन्होंने रोहित के प्लेइंग-11 में जगह को लेकर हां या ना, कुछ नहीं कहा, इससे रोहित के ड्रॉप होने की खबरें तेज हो गई। इस बीच सिडनी टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में कप्तान रोहित समेत खिलाड़ियों को देखा गया। कप्तान रोहित मैदान में टीम के साथ तो नजर आए, लेकिन वह नेट पर थोड़ी अलग प्रैक्टिस कर रहे थे। रोहित ने ज्यादा देर मैदान पर प्रैक्टिस नहीं की। सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही उनसे बातचीत करते दिखे।