Home Uncategorized खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कोविड केयर सेंटर के लिए 30...

खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कोविड केयर सेंटर के लिए 30 नग कूलर और 60 नग पंखा प्रदान किया : कोरोना मरीजों को गर्मी से मिलेगी राहत

141
0
Spread the love

रायपुर, 07 मई 2021 खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सूरजपुर जिले स्थित कोविड केयर सेंटर के लिए अपने स्वेच्छानुदान मद से 30 नग कूलर और 60 नग पंखा प्रदान किया है। इससे अब इस कोरोना केयर सेंटर में आने वाले मरीजों को गर्मी से राहत मिलेगी। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय में 100 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर स्थापित कर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु कोविड केयर संेटर की व्यवस्था गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर भी कोरोना नियंत्रण एवं बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मरीजों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए कूलर एवं पंखे की मांग की गई थी। मंत्री श्री भगत ने जिला प्रशासन की इस मांग एवं आवश्यकता को देखते हुए तत्काल अपने स्वेच्छा अनुदान मद से जिला चिकित्सालय स्थित कोविड केयर सेंटर के लिए कूलर एवं पंखा प्रदान किया है। मंत्री श्री भगत की ओर से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुभाष गोयल ने अस्पताल प्रशासन को पंखे एवं कूलर सौंपा।