Home छत्तीसगढ़ क्रिसमस रात सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत

क्रिसमस रात सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत

9
0
Spread the love

दुर्ग। जिले के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में क्रिसमस की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक उपेंद्र तिवारी की मौत हो गई। उपेंद्र तिवारी दुर्ग आईजी ऑफिस में पदस्थ थे और बुधवार रात ड्यूटी से घर लौटते समय उनकी बाइक सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने के बाद सुपेला और स्मृति नगर पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर पहुंची, और तब तक 112 और 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी थीं। घायल अवस्था में उपेंद्र तिवारी को बेहोशी की हालत में चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में उनके शव को दुर्ग स्थित मरचुरी में भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि उपेंद्र तिवारी बाइक (CG 07 AW 2208) से बुधवार रात अपने घर की ओर लौट रहे थे। जब वह मोहन नगर थाना क्षेत्र के हरि नगर स्थित अपने घर के पास पहुंचे, तब उनकी बाइक सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई और वह नाली में गिर गए। इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। यह हादसा एक महीने में दूसरा मामला है, जब एक पुलिसकर्मी सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुका है। इससे पहले 14 दिसंबर को धमतरी में आरक्षक केशव मुरारी की भी दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जब वह हाइवा वाहन की चपेट में आ गए थे। पुलिस प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।