Home देश हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, नड्डा ने राहुल गांधी पर...

हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, नड्डा ने राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया

8
0
Spread the love

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार (19 दिसंबर) को जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने संसद भवन के अंदर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी पहले से ही कर रखी थी। कांग्रेस सांसदों ने मकर द्वार के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया। जवाब में भाजपा सांसदों ने भी विरोध शुरू कर दिया और दोनों पक्षों के नेताओं के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान भाजपा के प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर हाथापाई का भी आरोप लगाया है।

इससे पहले बुधवार को भी विपक्षी नेताओं ने हंगामा किया था। इसके बाद सदन की कार्यवाही रद्द करनी पड़ी थी। विपक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर हंगामा कर रहा है। अमित शाह ने विपक्षी दलों के नेताओं पर अपने फायदे के लिए बाबा साहेब के नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। हालांकि विपक्ष का कहना है कि गृह मंत्री ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को खत्म हो सकता है।