Home राजनीति BJP सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का

BJP सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का

9
0
Spread the love

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए हैं। भाजपा सांसद सारंगी का दावा है कि राहुल गांधी के धक्का देने की वजह से उन्हें चोट लगी है। सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा था। राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वह सांसद मेरे ऊपर गिर गया, जिसकी वजह से मैं गिर गया और चोटिल हो गया।

राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी

प्रताप सारंगी के आरोप के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हां, ठीक है.. धक्का देने से कुछ नहीं होता। मैं संसद के अंदर जाना चाहता था। संसद में जाना मेरा अधिकार है, मुझे रोकने की कोशिश की गई। हमें संसद में घुसने से रोका गया। भाजपा सांसद धक्का-मुक्की कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि यह संसद का प्रवेश द्वार है। भाजपा सांसद मुझे धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे। भाजपा सांसदों ने प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर दिया। वे लगातार मुझे धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे।

अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

इस संबंध में आज इंडिया ब्लॉक विरोध मार्च कर रहा है। इंडिया ब्लॉक राज्यसभा में बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान के लिए गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा और माफी की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल रहा है। यह मार्च संसद में अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक निकाला जा रहा है।

भारत ब्लॉक के सांसद नीले कपड़े पहनकर अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक पैदल चलने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है। उनका अपराध अक्षम्य है। पूरा सिस्टम उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा है। हम वही कह रहे हैं जो गृह मंत्री ने कहा है। उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया गया है। माफी मांगने की बजाय वह हमें धमका रहे हैं। हम उनकी धमकियों से नहीं डरेंगे।