Home खेल शाहीन अफरीदी का बड़ा फैसला: पाकिस्तान टेस्ट टीम से हो सकते हैं...

शाहीन अफरीदी का बड़ा फैसला: पाकिस्तान टेस्ट टीम से हो सकते हैं बाहर!

9
0
Spread the love

शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने को नजरअंदाज कर सकते हैं. जी नहीं, ये हमारा कहना नहीं है बल्कि खबर ही कुछ ऐसी आ रही है. , शाहीन पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के बजाए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते दिख सकते हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का जिस वक्त आयोजन होना है, उसी समय पर पाकिस्तान को 4 टेस्ट मैच भी खेलने हैं, जिससे शाहीन अफरीदी दूरी बनाए रख सकते हैं.

BPL की इस टीम से शाहीन का करार- रिपोर्ट
अब सवाल है कि ऐसे कयास लगे कैसे? दरअसल, ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि BPL की टीम फॉरच्यून बारीशल के साथ शाहीन अफरीदी ने करार कर लिया है, जो कि इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वो BPL के अगले सीजन में खेलते दिख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेशी मीडिया ने भी शाहीन अफरीदी और फॉरच्यून बारीशल के बीच हुए करार पर मुहर लगाई है. हालांकि, BPL में उनका खेलना और ना खेलना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मिलने वाले NOC पर डिपेंड करेगा. फिलहाल, PCB की तरफ से शाहीन को 15 जनवरी 2025 तक की NOC मिली है. इसका मतलब है कि शाहीन फॉरच्यून बारीशल के पहले 5 मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे, जो कि 30 दिसंबर 2024 से 7 फरवरी 2025 के बीच होने है.

फॉरच्यून बारीशल, जो कि BPL की डिफेंडिंग चैंपियन है, उसके पास पहले से ही काइल मायर्स, डेविड मलान, मोहम्मद नबी, मुस्फिकुर रहीम और तमीम इकबाल जैसे खिलाड़ी हैं. ऐसे में शाहीन अफरीदी का जुड़ना इस टीम की ताकत में और इजाफा करता दिखता है.

क्या टेस्ट क्रिकेट को नजरअंदाज करेंगे शाहीन?

शाहीन का BPL में खेलने का फैसला करना उनके पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के कमिंटमेंट को लेकर चिंता बढ़ाता दिख रहा है. क्योंकि, जिस वक्त पर BPL के 11वें सीजन का आयोजन है, उसी दौरान पाकिस्तान को 2 टेस्ट साउथ अफ्रीका से और 2 अपने घर में वेस्टइंडीज से खेलना है. हालांकि, शाहीन का नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने 5 तेज गेंदबाजों में नहीं है, जो कि थोड़ा हैरान करने वाला है. और, इसी वजह से PCB की ओर से उन्हें 15 जनवरी तक की NOC फिलहाल मिली हुई है. लेकिन, कहा ये भी जा रहा है इसकी समयसीमा को कभी भी बढ़ाया जा सकता है.

क्या बढ़ेगी BPL में खेलने की NOC?

साउथ अफ्रीका दौरे के बाद पाकिस्तान के घर में वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट खेलने हैं. इस सीरीज का आयोजन 16 से 28 जनवरी तक होना है. चूंकि पाकिस्तान WTC फाइनल खेलने के मौजूदा समीकरण से बाहर है, तो हो सकता है कि पाकिस्तान और शाहीन दोनों टेस्ट में एक-दूसरे को नजरअंदाज करते दिखें. ऐसा हुआ तो देखकर हैरानी भी नहीं होगी. मतलब शाहीन को 15 जनवरी के बाद भी BPL में खेलते रहने की इजाजत मिल सकती है.