Home राजनीति आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने की शाह से इस्तीफे की...

आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने की शाह से इस्तीफे की मांग

9
0
Spread the love

नई दिल्ली। अमित शाह की संसद में बाबा साहेब आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि अगर संविधान ग्रंथ है तो आंबेडकर भगवान हैं। कांग्रेस ने शाह के इस्तीफे की मांग की है।

अगर संविधान ग्रंथ है तो बाबा साहेब भगवान हैं
इन बयानों के बाद बुधवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस को जवाब दिया। मोदी ने एक्स पर 6 पोस्ट किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब अंबेडकर पर नाटक कर रही है। पंडित नेहरू ने चुनाव में आंबेडकर के खिलाफ प्रचार किया था। उन्हें भारत रत्न देने से कांग्रेस ने इनकार किया। एससी-एसटी पर सबसे ज्यादा नरसंहार कांग्रेस के शासन काल में हुए हैं।बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।