Home Uncategorized कलेक्टर ने कोटवारों से कहा,कोविड टीकाकरण करवाने एवं कोविड संक्रमण से बचाव...

कलेक्टर ने कोटवारों से कहा,कोविड टीकाकरण करवाने एवं कोविड संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीणों को करे जागरूक।

77
0
Spread the love

हाट-बाजारों एवं गांवों में मुनादी कर लोगों को करें जागरूक।

बीजापुर-कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर जिले में कोविड टीकाकरण को तेजी के साथ संचालित करने सहित कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सजगता बरतने एवं इस दिशा मेें ग्रामीण ईलाकों में व्यापक जनजागरूकता निर्मित करने हेतु कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में जिले के कोटवारों की बैठक लेकर पात्र लोगों के कोविड टीकाकरण करवाने सहित कोविड संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक सहभागिता निभाने कहा।इस दौरान उन्होने कहा कि पात्र लोगों का टीकाकरण करवाने के साथ ही कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने संबंधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने व्यापक जनजागरूकता जरूरी है।इस हेतु पात्र लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करें और परिजनों को समझाईश देवें।कोविड वैक्सीन की पहली डोज के बाद 6 से 8 सप्ताह में दूसरी डोज लगायी जाती है।टीका लगाने के बाद निगरानी कक्ष में करीब आधे घंटे तक संबंधित को रखा जाता है और आवश्यक परामर्श देकर घर भेजा जाता है।कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कोविड टीका लगाने के बाद भी कोविड संक्रमण से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन किये जाने कहा।उन्होने कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सजगता बरतने के लिए आम लोगों को प्रेरित करने पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान मंे कोविड संक्रमण की गति तेज है अभी लक्षण भी तुरंत पता नहीं चलता है।इसलिए शरीर में दर्द,कमजोरी या थकान महसूस होने पर तुरंत कोविड जांच कराना जरूरी है,जिससे उपचार भी शीघ्र हो सकेगा।वर्तमान में बचाव ही उपचार है इसे ध्यान रखकर बचाव की रणनीति अपनायें और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग,सोशल डिस्टेंस का पालन,साबुन से हाथों की समय-समय पर धुलाई करने,भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने सम्बन्धी एहतियात का अवश्य पालन करें।वहीं इस दिशा में लोगों को सजगता बरतने की समझाईश देवें।हाट-बाजारों मंे दुकानों को एक निर्धारित दूरी पर लगाने के लिए समझाईश दी जाये। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कोटवारों को टीकाकरण करवाने सहित कोविड संक्रमण से बचाव सम्बन्धी जनजागरूकता के लिए हाट-बाजारों एवं गांवों में मुनादी कर लोगों को जानकारी देने कहा।इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन आदि मैदानी अमले के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझाईश देने कहा।उन्होने कोविड टीकाकरण और कोविड संक्रमण से बचाव सम्बन्धी किसी अफवाह से सजग रहने कहा और इस दिशा में आम लोगों को सतर्कता बरतने हेतु समझाईश देने कहा।बैठक में कोटवारों के द्वारा मानदेय,हेंड माईक ईत्यादि सम्बन्धी मांगों से अवगत कराने पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने इस दिशा में शीघ्र पहल किये जाने आश्वस्त किया।