Home Uncategorized 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अवकाश के दिनों में भी होगा...

1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अवकाश के दिनों में भी होगा टीकाकरण- कलेक्टर रितेश कुमार

110
0
Spread the love

कुशल चोपड़ा बीजापुर

बीजापुर-कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने जिले में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अवकाश के दिनों में भी जिले के 39 केन्द्रों में टीकाकरण अनवरत् जारी रहेगा। आज से 45 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के सभी लोग अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, ड्रायविंग लायसेंस, पैनकार्ड या अन्य कोई फोटोयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही सम्बन्धित लाभार्थियों का मोबाईल नम्बर की जानकारी देने के साथ ही मोबाईल सहित अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित होकर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के दौरान सामाजिक दूरी, सैनेटाईजर एवं मास्क का उपयोग अनिवार्यतः किया जा रहा है। टीकाकरण के बाद हितग्राही को आधा घण्टा निगरानी कक्ष मंे बैठाया जाता है। टीकाकरण होने के पश्चात भी एहतियात के तौर पर कोविड नियमों का पालन करें। मास्क अनिवार्यतः पहने, सार्वजनिक जगहों पर कम ही जाए अति आवश्यक होने पर सार्वजनिक जगह पर सामाजिक दूरी का पालन करें एवं नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनेटाईजर, साबुन या हैंडवाश से धोते रहे।