Home विदेश बांग्‍लादेश से एक हिंदू बच्‍ची भागकर पहुंची भारत, रेप की मिल रही...

बांग्‍लादेश से एक हिंदू बच्‍ची भागकर पहुंची भारत, रेप की मिल रही थीं ध‍मकियां

9
0
Spread the love

बांग्‍लादेश में हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. उस पर जिन परिवारों का ताल्‍लुक इस्‍कॉन से है, उन पर तो जुल्‍म की इंतेहां हैं. ऐसे परिवारों की बच्चियों को कट्टरपंथी घर से उठाकर ले जा रहे हैं. ऐसे हालात देखकर एक हिंदु नाबालिग बच्‍ची भागकर भारत पहुंची है. जिसे भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक के फतेपुर बीओपी इलाके में पकड़ा. यह लड़की बांग्लादेश के पंचागढ़ जिले से है और अपने परिवार के साथ इस्कॉन से जुड़ी हुई है.  

बांग्‍लादेश में इस्‍कॉन से जुड़े परिवारों के सदस्यों लगातार धमकियां मिल रही थीं. खासतौर पर बच्चियों को उठाने की धमकियां शामिल हैं. कई हिंदू परिवारों की लड़कियों के साथ दुष्‍कर्म, हत्‍या जैसे जघन्‍य अपराध हो रहे हैं. इसके चलते नाबालिग बच्‍ची के नाना उसे लेकर किसी तरह बचते-बचाते भारतीय सीमा पर पहुंचे हैं. जब नाबालिग लड़की और उसके नाना जलपाईगुड़ी के बेलाकोबा में अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी BSF ने उन्‍हें पकड़ा. अब पुलिस लड़की के रिश्‍तेदारों से संपर्क करके उसे सुरक्षित उन तक पहुंचा रही है.