Home राजनीति दिल्ली चुनाव के लिए मनीष सिसोदिया की सीट बदली, अवध ओझा को...

दिल्ली चुनाव के लिए मनीष सिसोदिया की सीट बदली, अवध ओझा को पटपड़गंज से मिला टिकट

9
0
Spread the love

दिल्ली विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम भी है। मनीष सिसोदिया की सीट इस बार बदल दी गई है। उन्हें दिल्ली की पटपड़गंज सीट से टिकट न देकर जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज से अवध ओझा को मैदान में उतारा है। विधानसभा सीट बदले जाने पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पहली प्रतिक्रिया आई है।

मैं खुद को राजनेता नहीं, शिक्षक मानता हूं- सिसोदिया

पार्टी की दूसरी सूची में अपना नाम देखने के बाद मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का आभार जताया है। सिसोदिया ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल और पार्टी ने मुझ पर विश्वास दिखाया है और मुझे जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है। मैं खुद को राजनेता नहीं, शिक्षक मानता हूं।' 

शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर कोई सीट नहीं

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं था, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का केंद्र था। जब अवध ओझा जी पार्टी में शामिल हुए और उनके चुनाव लड़ने की मांग उठी, तो मैं बस यही सोच रहा था कि शिक्षक (ओझा सर) के लिए पटपड़गंज से बेहतर कोई सीट नहीं हो सकती।

एक शिक्षक को पटपड़गंज की जिम्मेदारी सौंपकर खुशी- सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा, 'मुझे पटपड़गंज की जिम्मेदारी दूसरे शिक्षक को सौंपकर खुशी हो रही है। मैं अब जंगपुरा में सबके साथ वही काम करने को तैयार हूं, जो मैंने पटपड़गंज में शिक्षा, सेवा और विकास के लिए किया है।

पटपड़गंज से जंगपुरा तक मेरा संकल्प दृढ़ है

अंत में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरे लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा, ईमानदारी और जनकल्याण का माध्यम है। पटपड़गंज से जंगपुरा तक मेरा संकल्प दृढ़ है। दिल्ली को बेहतर बनाना है।'