Home राजनीति दिल्ली में भी शुरू हो जाएगी आयुष्मान योजना चुनाव से पहले भाजपा...

दिल्ली में भी शुरू हो जाएगी आयुष्मान योजना चुनाव से पहले भाजपा ने शुरू किया ये अभियान

9
0
Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेसवार्ता में कहा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत दिल्ली को छोड़कर अन्य राज्यों में लागू है। दूसरे राज्यों में 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों व गरीबों को पांच लाख तक के उपचार का लाभ मिल रहा है। अरविंद केजरीवाल  दिल्लीवासियों को इससे वंचित रख रहे हैं। भाजपा इसे दिल्ली में लागू कराना चाहती है इसके लिए भाजपा सांसद अदालत गए हैं। अदालत ने इसे लेकर दिल्ली सरकार के विरुद्ध टिप्पणी की है कि वह केंद्र की इस स्वास्थ्य योजना का लाभ क्यों नहीं दे रही है। भाजपा के सभी सातों सांसदों ने आयुष्मान भारत  को दिल्ली में लागू कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। दिल्लीवासी 7820078200 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर इस अभियान से जुड़ सकते हैं।