Home विदेश जापानी कंपनी ने बनाई ह्यूमन वाशिंग मशीन, 15 मिनट में मिलेगा क्लीनिंग...

जापानी कंपनी ने बनाई ह्यूमन वाशिंग मशीन, 15 मिनट में मिलेगा क्लीनिंग का रिजल्ट

7
0
Spread the love

अभी तक आप कपड़ा धोने वाली वाशिंग मशीन को ही जानते हैं, लेकिन अब एक ऐसी मशीन तैयार की गई है, जो इंसानों की धुलाई कर सकती है। इंसानों के लिए तैयार की गई यह अनोखी मशीन महज 15 मिनट में अपने काम को अंजाम दे सकती है यानी इंसान को धुल और सुखा सकती है। एक जापानी कंपनी ने ह्यूमन वाशिंग मशीन विकसित की है।

जापानी मीडिया के अनुसार, साइंस कंपनी ने यह मशीन विकसित की है। यह कंपनी बाथरूम संबंधी उत्पाद तैयार करती है। कंपनी की आने वाले समय में इस उत्पाद को लांच करने की योजना है। पॉड जैसी दिखने वाली ह्यूमन वाशिंग मशीन किसी जेट फाइटर के काकपिट की तरह लगती है। यह मशीन जो किसी व्यक्ति को महज 15 मिनट में धोकर सुखा सकती है।

इसमें बेहतर सफाई में मदद के लिए छोटे-छोटे बुलबुले बनते हैं। मशीन से स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे भी बताए गए हैं। इसमें लगे सेंसर इंसान की पीठ की मदद से तनाव और थकान का पता लगा सकते हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से राहत मिल सकती है।