Home राजनीति गिरिराज का अखिलेश और राहुल गांधी पर तंज, संभल जाने वाले बांग्लादेश...

गिरिराज का अखिलेश और राहुल गांधी पर तंज, संभल जाने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कुछ कहे 

7
0
Spread the love

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव की घटना ने स्थिति को तनावपूर्ण कर दिया है, इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई और 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग संभल जाने की बात कर रहे हैं, उन्हें बांगलादेश में हो रही हिंदुओं पर हिंसा पर भी बोलना चाहिए। केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा, राहुल गांधी और अखिलेश बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को नजरअंदाज कर रहे हैं, जबकि बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय दास को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। मेरा सुझाव है कि हिंदुओं को बांगलादेश में हो रहे अत्याचार का विरोध करना चाहिए। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश के हालात की जानकारी है और वे संभल जाने की योजना बना रही हैं। उनका दावा है कि गांधी परिवार ही वह परिवार है, जो हिंसा में पीड़ित परिवारों का दर्द समझ सकता है।