Home Uncategorized विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भैरमगढ़ नगर को दी 1 करोड़ रुपये...

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भैरमगढ़ नगर को दी 1 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की सौग़ात।

2764
0
Spread the love

भैरमगढ़ नगर के हर वार्ड में बनेगा सामुदायिक भवन,लम्बे समय से थी नगरवासियों की मांग।

बीजापुर-बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने आज भैरमगढ़ नगर को एक और सौग़ात देते हुए लगभग एक करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।जिसमें प्रमुख रूप से सामुदायिक भवन माता मंदिर गढ़पारा, सामुदायिक भवन ठोठापारा, सामुदायिक भवन तेलंगा समाज पेरमापारा, सामुदायिक भवन बोरिंग पारा, सामुदायिक भवन नागपारा, सामुदायिक भवन हल्बा समाज, सामुदायिक भवन तहसील कालोनी, सामुदायिक भवन बंगाली समाज संजयपारा, सामुदायिक भवन शिक्षक कालोनी नगर पंचायत के पास,और सामुदायिक भवन बंजारा समाज लंकापारा शामिल है।

इसके पूर्व भी विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नगर पंचायत भैरमगढ़ के विकास के लिए विभिन्न वार्डों में सी॰सी॰ सड़क, नाली निर्माण, भैरमबाबा मंदिर के सौंदर्यकरण, भैरमगढ़ के तालाब सौंदर्यकरण और नगर के सड़कों का बी॰टी॰ कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की सौग़ात दी थी।आज के भूमि पूजन कार्यक्रम में ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप,जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी,सांसद प्रतिनिधि सीताराम माँझी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य,विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग,आई॰टी॰ सेल ज़िला अध्यक्ष मोहित चौहान,बब्बू राठी और अभिषेक सिंह के अलावा बड़ी संख्या में नगरवासी भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित थे।