Home देश आठ बांग्लादेशी नागरिक त्रिपुरा के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार 

आठ बांग्लादेशी नागरिक त्रिपुरा के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार 

11
0
Spread the love

नई दिल्ली । भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले आठ बांग्लादेशी नागरिकों को त्रिपुरा के एक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तेलियामुरा रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर के सामने संदिग्ध गतिविधि देखकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने पूछताछ के लिए चार पुरुषों और चार महिलाओं को पकड़ा है। तेलियामुरा जीआरपी के प्रभारी अधिकारी गौतम देबबर्मा ने बताया, ‘‘पूछताछ में पता चला कि वे आजीविका की तलाश में हैदराबाद जाने वाले थे। चूंकि वे भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से घुसे थे, इसलिए उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया गया। देबबर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि वे गोमती जिले के कारबुक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर आए थे और उन्होंने जंगल में रात बिताई थी। उन्होंने कहा, वे सुबह-सुबह दो वाहनों से स्टेशन पहुंचे। मामले में जांच की जा रही है।