Home Uncategorized बजट में आदिवासियों के लिए कुछ नही,बेरोजगारों के साथ छलावा-फूलचंद गागड़ा

बजट में आदिवासियों के लिए कुछ नही,बेरोजगारों के साथ छलावा-फूलचंद गागड़ा

530
0
Spread the love

कुशल चोपड़ा बीजापुर (छग)

बीजापुर-भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा ने भूपेश सरकार का तीसरा बजट प्रदेश को शून्य की ओर ले जाने वाली बजट बताया।भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने राज्य सरकार की बजट को निराशाजनक बताया,उन्होंने कहा कि इस बजट में प्रदेश की 33 प्रतिशत आबादी वाला आदिवासी समुदाय के लिए महज एक सौ सत्तर करोड़ का प्रावधान देना यह दर्शाता है कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आदिवासी विरोधी है हमेशा से आदिवासी हितैषी होने का ढोंग करती है असल चेहरा आज बजट से मालूम हुआ कि वे आदिवासियों का कितना हित चाहती है।

वही चुनाव घोषणा पत्र पर कोई अमल नही किया गया है जिससे युवाओं में घोर निराशा भाव परिलक्षित हो रहा है,बजट में रोजगार,स्वास्थ्य, किसान, स्वरोजगार अन्य विषयों पर ध्यान न देना यह बताता है कि सरकार जनविरोधी, युवा विरोधी,जनजाति विरोधी का प्रमाण है।सरकार में आने से पूर्व रोजगार पर बड़ी-बड़ी बातें कांग्रेस ने की थी परंतु यह प्रदेश का तीसरा बजट है और इसमे रोजगार का कहीं जिक्र भी नही है,घोषणा पत्र को ध्यान में न रखकर बजट पेश करना यह दर्शाता है कि सरकार में सिर्फ सत्ता सुख भोगने के लिए आये हैं जिन्हें समाज का विकास प्रदेश की विकास से कोई सरोकार नही है।