Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-रायपुर दक्षिण में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 28 हजार वोट से आगे,...

छत्तीसगढ़-रायपुर दक्षिण में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 28 हजार वोट से आगे, बढ़त का सिलसिला सातवें चरण तक भी जारी

7
0
Spread the love

रायपुर।

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव का परिणाम NEWS 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ सबसे पहले अपने दर्शकों तक पहुंचाने में पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगा हुआ है. यही वजह है कि भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी भी NEWS 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ पर भरोसा करते हुए चुनाव का परिणाम देख रहे हैं.

उप चुनाव में डाक मतपत्रों के साथ शुरू हुआ भाजपा के बढ़त बनाने का सिलसिला सातवें चरण तक जारी है. सातवें चरण तक भाजपा 13828 मतों से अंतर से कांग्रेस से बढ़त बना चुकी है. भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 27911 मत मिले हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 14083 मत मिले हैं.

दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट —
पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले.
दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले.
तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले.
चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस, 8738 वोट मिले.
पांचवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस 10213 वोट मिले.
छठवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 23107, आकाश शर्मा कांग्रेस 11821 वोट मिले.
सातवां राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 27911, आकाश शर्मा कांग्रेस 14083 वोट मिले.
आठवें राउंड के बाद – सुनील सोनी बीजेपी 31619, आकाश शर्मा कांग्रेस 17243 वोट मिले.