Home मनोरंजन Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में एक्ट्रेस की धमाकेदार एंट्री,...

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में एक्ट्रेस की धमाकेदार एंट्री, जाने क्या है कहानी

13
0
Spread the love

टीवा एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) स्टेज 3 के कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि इस गंभीर बीमारी के बावजूद उनका काम रुका नहीं है। हिना लगातार अपने प्रोजेक्ट्स को भी पूरा कर रही हैं। इस वजह से उनके फैंस हिना की तरफ और भी ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के लिए दुआ करते रहते हैं।

पहले भी शो में आ चुकी हैं नजर

हिना खान हमेशा से ही अपनी हिम्मत से लोगों को मोटिवेट करती आई हैं। अब खबर मिली है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 फेम हिना सलमान खान के शो में हिस्सा ले सकती हैं। हिना अपने सीजन की रनर अप रही थीं और घर में उन्हें सब शेर खान के नाम से बुलाते थे। बिग बॉस 11 के बाद बिग बॉस 14 में हिना को मेंटर के तौर पर देखा गया था। इस सीजन में गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पहुंची थीं। अब हिना के बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में शिरकत करने की खबर सुनकर उनके फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

लोगों को इंस्पायर करती हैं हिना

हिना होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करती नजर आएंगी और कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करेंगी। हिना इससे पहले भी बीमारी के बीच कई बार पब्लिक एपियरेंस दे चुकी हैं। उन्होंने कई डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया। इस तरह वो अपने फैंस को भी स्ट्रेंथ और पॉजिटिविटी देती रहती हैं।

किसका हो सकता है एलिमिनेशन

हाल ही में हिना अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ मालदीव में छुट्टी मनाने भी गई थीं। वहां से उन्होंने कई सारी तस्वीरें भी शेयर की थीं। बीते एक महीने में सभी कंटेस्टेंट के रिश्तों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। एक तरफ जहां विवियन और करण की दोस्ती पूरी तरह से खत्म हो गई, तो वहीं अविनाश मिश्रा के दिल में ईशा सिंह के लिए खास जगह बनने लगी है।
मिड वीक एलिमिनेशन में इस हफ्ते करण वीर मेहरा, दिग्विजय सिंह राठी, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और एलिस कौशिक नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।