Home खेल पर्थ टेस्ट के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट, 6 दिसंबर को...

पर्थ टेस्ट के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट, 6 दिसंबर को एडिलेड में होगा मुकाबला

9
0
Spread the love

कई महीनों के इंतजार के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो गया है. पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरुआत 22 नवंबर को हो गई. टीम इंडिया इस मुकाबले में अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना ही उतरी है, जिन्होंने इस टेस्ट से ब्रेक लिया था. रोहित अब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले हैं और टीम के साथ जुड़ जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद वो जिस मैच से वापसी करेंगे, उसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है. ये टीम है प्राइम मिनिस्टर इलेवन, जिसके खिलाफ टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच खेलेगी.

PM 11 स्क्वॉड का ऐलान, रोहित करेंगे वापसी
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुक्रवार को शुरू हुए मैच से ठीक पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन स्क्वॉड का ऐलान किया. 14 खिलाड़ियों के इस स्क्वॉड में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड और बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को भी शामिल किया गया है. बोलैंड इस मैच में अच्छे प्रदर्शन के जरिए दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह के लिए दावा ठोकेंगे. इनके अलावा युवा बल्लेबाज सैम कॉन्सटास भी हैं, जिन्हें टेस्ट सीरीज के लिए ओपनिंग का दावेदार माना जा रहा था. वो भी अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेंगे.टीम इंडिया और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच 2 दिन का ये अभ्यास मैच 30 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा.

इस मुकाबले के साथ कप्तान रोहित शर्मा भी वापसी करेंगे. बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से ब्रेक लेने वाले रोहित के 24 नवंबर को पर्थ पहुंचकर टीम इंडिया के साथ जुड़ने की उम्मीद है. ऐसे में रोहित के लिए पहली मैच प्रैक्टिस इसी मुकाबले से होगी. ये मुकाबला डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा और पिंक बॉल का इस्तेमाल इसमें किया जाएगा. ये मुकाबाला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी का काम करेगा, जो डे-नाइट फॉर्मेट में ही खेला जाएगा और एडिलेड में होगा. साथ ही ये मैच ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा में होगा.

प्राइम मिनिस्टर इलेवन स्क्वॉड
जैक एवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडन ओकॉनर, ऑली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कॉन्सटास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ और जेम रायम

पर्थ में टीम इंडिया की खराब शुरुआत
पर्थ टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि इस सीरीज में अच्छी नहीं रही और पहले सेशन में ही यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और केएल राहुल समेत 4 विकेट गिर गए थे, जबकि सिर्फ 51 रन टीम इंडिया बना सकी थी. जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया को सबसे ज्यादा परेशान किया और चारों विकेट हासिल किए.