Home विदेश पाकिस्तान के कुर्रम में यात्री वैन पर गोलीबारी, 38 लोगों की मौत

पाकिस्तान के कुर्रम में यात्री वैन पर गोलीबारी, 38 लोगों की मौत

13
0
Spread the love

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में एक यात्री वैन पर बंदूक से हमला किया गया, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि कुर्रम के पाराचिनार से काफिले में जा रहे यात्री वैन को निशाना बनाया गया है. जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका
खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में हुए आंतकी हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने नहीं ली है. पाकिस्तान की सेना भी यह जानकारी नहीं दी है कि इसके पीछे कौन शामिल है. THQ अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि इलाज के लिए घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों और कुछ को पेशावर रेफर किया जा रहा है. कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पाकिस्तान की समाचार एजेंसी के मुताबिक केपी के मुख्य सचिव ने बताया कि मृतकों संख्या बढ़ने की संभावना है.

कुर्रम हमले में घायलों का इलाज जारी
इससे पहले पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया, जिससे 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए. सेना ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.