Home Uncategorized उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भोपालपटनम में 6 करोड़ 23 लाख रूपए...

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भोपालपटनम में 6 करोड़ 23 लाख रूपए लागत के 13 विकास कार्यों की दी सौगात।

196
0
Spread the love

गांव-गरीब, किसान सहित हर वर्ग के विकास हेतु सरकार कटिबद्ध- उद्योग मंत्री कवासी लखमा

कुशल चोपड़ा बीजापुर(छग)

बिजापुर-राज्य की कांग्रेस सरकार गांव, गरीब किसान सहित हर वर्ग के विकास हेतु कटिबद्धता के साथ पहल कर रही है।यही वजह है कि हमारी सरकार इन सभी के कल्याण का लक्ष्य निर्धारित कर अनेक योजनाएं संचालित कर रही है।जिससे ग्रामीण ईलाकों का विकास हो रहा है और निर्धन परिवारों को सक्षम बनने का अवसर मिल रहा है।वहीं सरकार किसानों को खेती-किसानी हेतु मदद के साथ ही उनके उपज की खरीदी सहित उनकी आत्मनिर्भरता के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ हर क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर रहा है। उक्त बातें प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बीजापुर जिले के भोपालपटनम में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।इस मौके पर उन्होने 6 करोड़ 23 लाख रूपए लागत के 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी ने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में सड़क,संचार, पेयजल,बिजली इत्यादि सभी सुविधाओं की उपलब्धता हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पहल कर रही है। इस दिशा में आज सबसे महत्वपूर्ण भोपालपटनम नगर जल आवर्धन योजनान्तर्गत 4 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत से विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति हेतु पाईप लाईन विस्तार एवं टंकी निर्माण,45 लाख 50 हजार रूपए की लागत से इंडोर स्टेडियम निर्माण,63 लाख 45 हजार रूपए की लागत से आरसीसी नाली निर्माण सहित 62 लाख 63 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, बाउण्ड्रीवाल निर्माण, सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण एवं रंगमंच भवन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।वहीं छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर तिमेड़ में 16 लाख 45 हजार रूपए की लागत से स्थापित सोलर-स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण किया गया है।इसके साथ ही नगर में पेयजल आपूर्ति एवं अन्य कार्यो के लिए अधोसंरचना मद से 6 लाख 85 हजार रूपए की लागत से ट्रेक्टर प्रदाय किया गया है।उन्होने नागरिकों को आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में अन्य विकास कार्यों को भी सुनिश्चित करने ध्यान केन्द्रीत किया जायेगा।आरंभ में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि इस सीमावर्ती नगर में विकास की असीम संभावनाएं है।इसे दृष्टिगत रखते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही पर्यटन विकास कार्यों को सुनिश्चित करने ध्यान दिया जायेगा।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,प्रदेश सचिव अजय सिंह,जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, डीएफओ अशोक पटेल तथा जिला प्रशासन के अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।