Home विदेश लेबनान की स्थिति देखते हुए हिजबुल्लाह ने संघर्ष विराम की शर्तें मानी;...

लेबनान की स्थिति देखते हुए हिजबुल्लाह ने संघर्ष विराम की शर्तें मानी; अब इजरायल का अगला कदम क्या होगा?…

9
0
Spread the love

मिडिल ईस्ट में लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बीच सोमवार को जंग को खत्म करने की दिशा में एक अच्छी खबर आई है।

लेबनान के अधिकारियों के मुताबिक लेबनान और हिजबुल्लाह ने इजरायल के साथ युद्ध विराम की शर्तों को मान लिया है।

लेबनानी अधिकारी ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि हिजबुल्लाह ने अमेरिका के सभी प्रस्तावों पर सहमति जताई है।

लेबनान के संसद अध्यक्ष नबीह बेरी के सहयोगी अली हसन खलील ने बताया है कि लेबनान ने सोमवार को अमेरिकी राजदूत को अपना लिखित जवाब दिया था और अमेरिकी अधिकारी अमोस होचस्टीन बातचीत जारी रखने के लिए बेरूत की ओर रुख कर रहे थे। इस कोशिश को इस संघर्ष को खत्म करने के लिए अब तक का सबसे अहम प्रयास बताया जा रहा है।

हालांकि इस मामले पर इजरायल की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। ईरान द्वारा समर्थित हिजबुल्लाह ने युद्ध विराम पर बातचीत करने के लिए अपने पुराने सहयोगी नबीह बेरी का समर्थन किया है।

खलील ने विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, “लेबनान ने सकारात्मक माहौल में अपना जवाब पेश किया है। उन्होंने आगे कहा,”हमने जो भी जवाब दिया है वह संयुक्त राष्ट्र रेजोल्यूशन 1701 के सभी प्रावधानों की पुष्टि करती हैं।”

इससे पहले 2006 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद रेजोल्यूशन 1701 के तहत हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच युद्धविराम हुआ था।

इसकी शर्तों के मुताबिक हिजबुल्लाह को लेबनान-इजरायल सीमा और लिटानी नदी के बीच के क्षेत्र से अपने सैनिकों को हटाना होगा।

लेबनान के अधिकारियों ने कहा है कि इस पहल की सफलता अब इजरायल पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि अगर इजरायल समाधान नहीं चाहता है तो हिजबुल्लाह भी 100 दिक्कतें खड़ी कर सकता है।

इजरायल ने लंबे समय से दावा किया है कि रेजोल्यूशन 1701 को कभी भी ठीक से लागू नहीं किया गया।

इजरायल ने सीमा पर हिजबुल्लाह के लड़ाकों और हथियारों की मौजूदगी की ओर जोर दिया है। वहीं लेबनान ने इजरायल पर अपने हवाई क्षेत्र में लड़ाकू विमान उड़ाने सहित कई उल्लंघनों का आरोप लगाया है।

The post लेबनान की स्थिति देखते हुए हिजबुल्लाह ने संघर्ष विराम की शर्तें मानी; अब इजरायल का अगला कदम क्या होगा?… appeared first on .