Home राजनीति राहुल गांधी पर भाजपा का तीखा हमला

राहुल गांधी पर भाजपा का तीखा हमला

10
0
Spread the love

नई दिल्ली । नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर घपले-घोटालों में शामिल रहने का आरोप लगाया है। संबित पात्रा ने राहुल गांधी के मुंबई में किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस को निचले स्तर का बताया। उन्होंने कहा, कांग्रेस जैसी तथाकथित राष्ट्रीय पार्टी के नेता द्वारा एक तिजोरी के इर्द-गिर्द ड्रामेबाजी करना शोभा नहीं देता। हम एक हैं तो सुरक्षित हैं, राहुल गांधी फेक हैं। भाजपा प्रवक्ता ने शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा, बालासाहेब ठाकरे से जब एक इंटरव्यू में राहुल गांधी के बारे में पूछा गया तो वह झुंझला गए। उन्होंने कहा अरे उस छोटा पोपट के बारे में मुझसे मत पूछो। संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, जिसकी जैसी भावना होती है, उसे सेफ का अर्थ भी वैसा ही समझ आएगा। हमारे नेता पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं में, सेफ का अर्थ सुरक्षा से है। पीएम मोदी इस बात की चिंता करते हैं कि भारत के लोगों को कैसे घुसपैठियों से सुरक्षित रखा जाए। वहीं, सेफ का अर्थ तिजोरी से भी होता है, जो राहुल गांधी समझते हैं। कांग्रेस तिजोरी में सेंध मारती है। वर्षों से दादा, परदादा, दादी, पापा-मम्मी सबने मिलकर सेंध मारने का काम किया है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं सेफ हैं नारे पर तीखा कटाक्ष किया और उन पर महाराष्ट्र के लोगों के ऊपर बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।  

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल की मां आरोपी नंबर वन
संबित पात्रा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में मां आरोपी नंबर वन हैं और बेटा आरोपी नंबर दो। दोनों बेल पर बाहर हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी तिजोरी में कांग्रेस के पल्ले कुछ पड़ने वाला नहीं है। 23 को जब नतीजे आएंगे तो यही सच्चाई दिखेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, हमने धारावी की जमीन किसी को नहीं दी है। राहुल गांधी जान लें, धारावी की जमीन महाराष्ट्र सरकार की ही रहेगी। क्या राहुल गांधी रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत, रेवंत रेड्डी, शशि थरूर और अन्य कांग्रेस नेताओं के बारे में भूल गए हैं, जिन्होंने गौतम अडानी के साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं? क्या अपने लॉकर में रखने के लिए उनके पास अपने नेताओं की तस्वीरें नहीं थीं।