Home विदेश यूक्रेन को नाकों चने चबवाने की तैयारी में रूस, हाइपरसोनिक मिसाइलों और...

यूक्रेन को नाकों चने चबवाने की तैयारी में रूस, हाइपरसोनिक मिसाइलों और ड्रोन से करेगा खतरनाक हमला…

10
0
Spread the love

रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार खतरनाक होता जा रहा है।

रूस ने रविवार को यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर सबसे बड़ा मिसाइल हमला किया। अपनी हाइपरसोनिक मिसाइलों और ड्रोन्स के जरिए यूक्रेन पर इस ताबड़तोड़ हमले को अंजाम दिया।

पिछले तीन महीनों में रूस का यूक्रेन पर यह सबसे खतरनाक हमला है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि रूस की तरफ से यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया है। लेकिन यूक्रेन की वायुरक्षा प्रणाली ने 140 से अधिक लक्ष्यों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि रूस की तरफ से कल रात बड़े पैमाने पर संयुक्त हवाई हमला किया गया।

इस हमले में विभिन्न तरीके के ड्रोन्स और मिसाइल शामिल थी। मिसाइलों और ड्रोन्स की बौछार की गई है। हमारी वायु रक्षा प्रणाली ने करीब 140 से अधिक लक्ष्यों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हवाई हमले का निशाना हमारा ऊर्जा बुनियादी ढांचा था। दुर्भाग्य से, हमारी कुछ ऊर्जा सुविधाओं को इस हमले में नुकसान पहुंचा है।

मायकोलाइव में एक ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चों सहित छह अन्य लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा भी पश्चिमी यूक्रेन में कई जगहों पर लोगों के मारे जाने की खबर है।

पूरे यूक्रेन में बिजली कटौती लागू- यूक्रेनी ऊर्जा मंत्री

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गैलुशचेंको ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि रूसी हमले में हमारे बुनियादी ढांचे को कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है।

इसके कारण देशभर में आपातकालीन बिजली कटौती लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हम लगातार ऊर्जा बहाल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्दी ही हम इसमें कामयाब हो जाएंगे।

हमले को लेकर रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने यूक्रेन की सेना को मदद करने वाले और हथियार निर्माण कारखानों को पावर पहुंचाने वाले ऊर्जा केंद्रों को निशाना बनाया है।

यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा रूस

रूस युद्ध की शुरुआत से ही यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का प्रयास कर रहा है। रूस की तरफ से सबसे बड़ा खतरा यूक्रेन की तरफ से अंडरग्राउंड बनाए जा रहे ड्रोन्स ही है।

यूरोपीय देशों ने अपने हथियारों को रूसी जमीन पर इस्तेमाल करने से रोक लगा दी है। ऐसे में रूस के खिलाफ ड्रोन्स ही यूक्रेन का सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए रूस इन हथियारों की फैक्ट्रियों को ही नष्ट कर देना चाहता है।

ट्रंप के साथ शांति को लेकर किसी बातचीत के सवाल पर जेलेंस्की ने कहा कि हम एक स्वतंत्र देश है। इस युद्ध के दौरान हमारे लोग लगातार ट्रंप और बाइडन के साथ बातचीत कर रहे हैं।

हम पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि यूक्रेन के हितों को ताक पर रखकर किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं हो सकती। जेलेंस्की ने कहा कि हमारे लिए न्यायपूर्ण शांति होना बहुत जरूरी है।

ताकि शांति के अंत में हमें यह न लगे कि हमने अन्याय के कारण अपने सर्वश्रेष्ठ लोगों को खो दिया। युद्ध जल्दी ही खत्म हो जाएगा, लेकिन अभी इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं है।

The post यूक्रेन को नाकों चने चबवाने की तैयारी में रूस, हाइपरसोनिक मिसाइलों और ड्रोन से करेगा खतरनाक हमला… appeared first on .