Home विदेश लेबनान में इजरायल के हवाई हमले में 12 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत, भारी...

लेबनान में इजरायल के हवाई हमले में 12 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत, भारी तबाही

8
0
Spread the love

इजरायल की ओर से लेबनान में स्वास्थ्य आपातकालीन सुविधा केंद्र पर हवाई हमले में 12 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो गई। हमले के वक्त 20 स्वास्थ्यकर्मी यहां मौजूद थे। इजरायली सेना की ओर से अबतक कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमले को बर्बर कार्रवाई बताया और कहा कि लेबनान के सिविल डिफेंस फोर्स का हिजबुल्ला से कोई संबंध नहीं है। इससे पहले, इजरायल ने सीरिया में दमिश्क और कुदसाया पर हवाई हमले किए, जिसमें 15 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।

कमांड सेंटरों को निशाना बनाया
दमिश्क के माजेह में मिसाइल हमले में पांच मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गया। इजरायली सेना ने कहा कि उसने इस्लामिक जिहाद आतंकी समूह के बुनियादी ढांचे और कमांड सेंटरों को निशाना बनाया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमले को बर्बर कार्रवाई बताया और कहा कि लेबनान के सिविल डिफेंस फोर्स का हिजबुल्ला से कोई संबंध नहीं है।

ये हवाई हमले ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के सलाहकार अली लारीजानी की सीरिया की राजधानी में ईरानी दूतावास में फलस्तीनी गुटों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक से कुछ समय पहले हुए।
हिजबुल्ला के ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायली वायु सेना ने गुरुवार रात बेरूत में हिजबुल्ला के हथियार गोदामों पर हमला बोला। जिन ढांचों पर हमला किया गया वे सभी नागरिक क्षेत्र के मध्य में स्थित थे।

इजरायली सैन्य अड्डे पर हमले का दावा
हिजबुल्ला ने दावा किया कि उसने तेल अवीव में तेल हैम सैन्य अड्डे को निशाना बनाया। यह लेबनान सीमा से 120 किलोमीटर दूर स्थित है। दावा है कि यह बेस इजरायली सेना के सैन्य खुफिया प्रभाग का है।

ईरानी सैन्य कमांडर ने कहा, इजरायली हमले का करारा जवाब देंगे
ईरानी सेना के मुख्य कमांडर अब्दोलरहीम मौसवी ने कहा कि हालिया इजरायली हमले का करारा जवाब देंगे। उन्होंने हमले में मारे गए वायु सेना के एक सदस्य के परिवार से मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की। हम प्रतिक्रिया का समय और तरीका निर्धारित करेंगे और जब आवश्यक होगा, झिझक नहीं करेंगे।

उम्मीद है कि लेबनान में हालात जल्द सुधरेंगे
वहीं, इजरायल और हिजबुल्ला के बीच चल रहे युद्ध पर लेबनानी नेताओं के साथ शुक्रवार को बातचीत के बाद शीर्ष ईरानी अधिकारी अली लारिजानी ने कहा कि युद्ध विराम को लेकर लेबनानी सरकार की ओर से लिए गए किसी भी निर्णय का वह समर्थन करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि लेबनान में हालात जल्द सुधरेंगे।