Home राजनीति सोलपुर में प्रचार के दौरान औवेसी ने फिर किया 15 मिनट का...

सोलपुर में प्रचार के दौरान औवेसी ने फिर किया 15 मिनट का जिक्र……फिर हुआ क्या 

10
0
Spread the love

सोलापुर । हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोलापुर में चुनाव प्रचार के दौरान एक बार फिर 15 मिनट का जिक्र किया। यह बयान उनके भाई अकबरुद्दीन द्वारा 2012 में दिए गए विवादित बयान का संदर्भ था, जब उन्होंने कहा था, देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हट दी जाए, तब पता चलेगा कौन कितना ताकतवर है।

ओवैसी को पुलिस द्वारा मंच पर भड़काऊ भाषण देने से बचने का नोटिस पकड़ाया
बयान के बाद सोलापुर में ओवैसी को पुलिस द्वारा मंच पर भड़काऊ भाषण देने से बचने का नोटिस पकड़ा दिया था। ओवैसी ने तंज कसते हुए 15 मिनट का जिक्र कर फिर तुरंत बाद कहा, गुस्ताखी हो गई… सॉरी। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनके पास चुनाव प्रचार का वक्त बाकी है और उन्होंने मोबाइल और घड़ी दिखाकर कहा, 9:45… मीडिया वालों, घड़ी चेक कर लो तुम्हारी भी। ओवैसी ने चुनाव प्रचार के टाइम के 15 मिनट के बचे समय से जोड़ते हुए बयान को हल्का करने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस नोटिस को मंच से पढ़ा और सवाल किया, 3 दिन पहले मोदी जी आए थे, उन्हें नोटिस क्यों नहीं दिया गया? और यह भी कहा कि पुलिस को सिर्फ भाईजान से ही मोहब्बत है। 8 दिन पहले भी उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने चुनाव प्रचार के दौरान इसी तरह की टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, कैंपेनिंग का टाइम 10 बजे है, अभी 9:45 हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं।