Home विदेश भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए विनय मोहन क्वात्रा ने...

भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए विनय मोहन क्वात्रा ने अमेरिकी सांसदों से की मुलाकात

14
0
Spread the love

भारत के अमेरिकी राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने हाल ही में कई अमेरिका के नेताओं से मुलाकात की। साथ ही, दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने पर चर्चा की।

भारतीय राजदूत और अमी बेरा ने की चर्चा
क्वात्रा ने सांसद डेबोरा रॉस, सांसद एंडी बैर, रिक मैककॉर्मिक और भारतीय मूल के सांसद अमी बेरा, रो खन्ना, श्री थानेदार और राजा कृष्णमूर्ति से मुलाकात की। अमी बेरा के साथ भारतीय राजदूत ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी को गहरा करने और पारस्परिक हित के वैश्विक विकास पर चर्चा की। बता दें, बेरा अमेरिकी सदन में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले भारतीय अमेरिकी सदस्यों में से एक हैं।

रो खन्ना से मिले क्वात्रा
विनय मोहन क्वात्रा ने इसके अलावा इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष रो खन्ना से मुलाकात की। इस दौरान, दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा, 'हाउस इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष से मिलकर बहुत खुशी हुई। व्यापक वैश्विक तथा रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर चर्चा हुई। भारत-अमेरिका मैत्री को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका और समर्थन की सराहना करता हूं।'

इन लोगों का भी जताया आभार
इसके अलावा,  उन्होंने इंडिया कॉकस के उपाध्यक्ष एंडी बैर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की। वहीं, सांसद कृष्णमूर्ति ने क्वात्रा के साथ हुई मुलाकात को सुखद बताया। श्री थानेदार ने भारतीय राजदूत का स्वागत किया और उनके साथ काम करने की उम्मीद व्यक्त की। इस पर क्वात्रा ने उन्हें धन्यवाद दिया।

भारत के राजदूत क्वात्रा ने डेबोरा रॉस और रिच मैककॉर्मिक से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत बनाने पर चर्चा की। बता दें, विनय मोहन क्वात्रा को जुलाई में अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था। क्वात्रा के पास लगभग 32 वर्षों का अनुभव है।