Home राजनीति चुनाव आयोग के कर्मचारी सिर्फ विपक्षी नेता को रोकेंगे

चुनाव आयोग के कर्मचारी सिर्फ विपक्षी नेता को रोकेंगे

11
0
Spread the love

उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोले संजय राउत   

मुंबई । राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा उद्धव ठाकरे के बैग चेकिंग करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव आयोग अपना काम करते रहते हैं। चुनाव आयोग के कर्मचारी सिर्फ विपक्षी नेता को रोकेंगे। चुनावी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार सबकी जांच की, वो हमारे घर तक पहुंचे, हमको इससे कोई तकलीफ नहीं है, अगर आप यह काम निष्पक्ष तरीके से कर रहे हो। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में जिस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे, अजीत पवार रहे, वहां पर 25-25 करोड़ रुपए तक पहुंच गए। मैंने पहले भी बताया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर से 20 बैग उतरे। संजय राउत ने सवाल किया कि आप हमारा सामान चेक कीजिए, लेकिन देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर और उनकी गाड़ियों के काफिले को रोककर जांच करते हो क्या? उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में पैसों का जिस तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन चल रहा है, चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक को यह नहीं दिख रहा है क्या? हमने बार-बार उनको इस विषय पर बताया है। लेकिन वो विपक्ष के नेता को ही रोकेंगे। बता दें कि यवतमाल जिले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया गया था। हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनका बैग चेक किया, जिसको लेकर अब महाराष्ट्र में राजनीति हो रही है।