Home विदेश अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा है पाकिस्तानी आसमान, फैला प्रदूषण, NASA ने...

अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा है पाकिस्तानी आसमान, फैला प्रदूषण, NASA ने जारी की हैरान कर देने वाली तस्वीर…

8
0
Spread the love

पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण का स्तर अभूतपूर्व ऊंचाई पर चला गया है।

इसकी वजह से वहां के आसमान में घना, काला और जहरीला धुआं छाया हुआ है। इससे पाकिस्तानियों का सांस लेना भी दूभर हो चला है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वर्ल्डव्यू से प्राप्त उपग्रह चित्रों में अब अंतरिक्ष से भी पाकिस्तान के ऊपर छाए काले धुएं का साम्राज्य दिख रहा है।

नासा के इस सैटेलाइट इमेजरी में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ऊपर छाए धूसर धुंध के विशाल बादल को दिखाया गया है।

पाकिस्तान के आसमान की ऐसी स्थिति तब हुई है, जब कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के कुछ शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 2000 के आंकड़े को पार करते हुए रिकॉर्ड तोड़ प्रदूषण स्तर दर्ज किया गया था।

ये तस्वीर पिछले सप्ताहांत की है, जब पाकिस्तान के लाहौर और मुल्तान शहरों के ऊपर काले और धूसर धुएं का गुब्बार दिख रहा है।

अंतरिक्ष से नीचे कहीं भी सड़क या कोई इमारत नहीं दिख रही है। हर जगह धुएं का साम्राज्य है।

इस बीच, खराब हवा और दमघोंटू परिस्थितियों से निपटने के लिए पंजाब की मरियम नवाज सरकार समेत कई प्रांतों की सरकार ने 17 नवंबर तक स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया है।

इसमें लाहौर भी शामिल है, जिसे स्विस समूह IQAir ने वायु गुणवत्ता के मामले में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया है।

पाकिस्तान सरकार ने स्कूल-कॉलेजों के अलावा पार्कों और चिड़ियाघरों को भी सार्वजनिक स्थल के रूप में बंद कर दिया है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद और गुजरावाला के लोगों को आंखों में जलन, गले में जलन, आंखों में संक्रमण और सांस संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी ने सोमवार को चेतावनी दी कि पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में 1.1 करोड़ बच्चों का स्वास्थ्य वायु प्रदूषण के कारण खतरे में है।

पिछले महीने से लाहौर और पंजाब के 17 अन्य जिलों में जहरीला धूम-कोहरा छाया हुआ है।

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 40,000 से ज़्यादा लोगों का सांस संबंधी बीमारियों के लिए इलाज किया गया है।

The post अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा है पाकिस्तानी आसमान, फैला प्रदूषण, NASA ने जारी की हैरान कर देने वाली तस्वीर… appeared first on .