Home छत्तीसगढ़ त्रिलोकी मां कालीबाड़ी में जगद्धात्री पूजा आज

त्रिलोकी मां कालीबाड़ी में जगद्धात्री पूजा आज

16
0
Spread the love

रायपुर

त्रिलोकी मां कालीबाड़ी समिति डॉ. राजेंद्र नगर द्वारा 10 नवंबर को जगद्धात्री पूजा का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया है। कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन आंवला नवमी के साथ ही जगद्धात्री पूजा का महा पर्व शुरू होता हैं। सचिव श्री विवेक बर्धन ने बताया कि 10 नवंबर को सुबह से पूजा प्रारंभ होगी। पुष्पांजलि, भोग आरती के पश्चात भोग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।