Home मध्यप्रदेश बिना ई-केवायसी के किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि

बिना ई-केवायसी के किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि

13
0
Spread the love

भोपाल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रदेश में बड़ी संख्या में किसानों ने अभी तक ई-केवायसी और आधार बैंक खाता लिंकिंग नहीं कराया हैं। इस वजह से उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस योजना का लाभ किसानों को साल 2019 से दिया जा रहा है, योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवायसी और आधार बैंक खाता लिंकिंग अनिवार्य कर दिया गया है।
आयुक्त भू-अभिलेख ने सभी जिलों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश भर में करीब 4 लाख किसानों ने ईकेवायसी नहीं कराया है। भोपाल जिले के लगभग 6 हजार किसानों ने पीएम किसान सम्मान ई-केवायसी और करीब 3500 किसानों द्वारा आधार बैंक खाता लिंकिंग नहीं कराया है। सभी हितग्राही किसानों को अगले 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से अपनी ई-केवायसी और आधार बैंक खाता लिंकिंग कराने का आग्रह है। अगर किसान निर्धारित समय के भीतर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो वे इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे और इसके लिए उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी। ई-केवायसी के लिए किसान अपनी संबंधित तहसील में संपर्क कर सकते हैं, जबकि आधार बैंक खाता लिंकिंग के लिए उन्हें संबंधित बैंक शाखा में जाना होगा।