Home विदेश यूक्रेन युद्ध पर गोपनीय तरीके से बातचीत कर रहे हैं मास्को-वाशिंगटन

यूक्रेन युद्ध पर गोपनीय तरीके से बातचीत कर रहे हैं मास्को-वाशिंगटन

14
0
Spread the love

कीव । डोनाल्ड ट्रंप  के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद रूस के तेवर नरम पड़ रहे हैं। शनिवार को रूस के उप विदेश मंत्री ने दावा किया है कि यूक्रेन युद्ध पर गोपनीय तरीके से मास्को-वाशिंगटन बातचीत कर रहे हैं। रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह संवाद बाइडन प्रशासन या ट्रंप और उनके आगामी प्रशासन के सदस्यों के साथ था। पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावों को सुनने के लिए तैयार है। रयाबकोव ने शनिवार को कहा कि रूस, यूक्रेन पर ट्रंप के प्रस्तावों को सुनने के लिए तैयार है, बशर्ते कि यह समझौते के लिए होना चाहिए, न कि कीव शासन को सभी प्रकार की सहायता देने के संबंध में। बता दें कि यूक्रेन के शहर ओडेसा में एक रूसी ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। वहीं, यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख ने अमेरिका में नेतृत्व परिवर्तन के बाद यूक्रेन को समर्थन देने के लिए कीव में वार्ता की।