Home विदेश लव राशिफल: 9 नवंबर को मेष से मीन राशि तक के जातकों...

लव राशिफल: 9 नवंबर को मेष से मीन राशि तक के जातकों की लव लाइफ कैसी रहेगी? जानें आज का हाल…

9
0
Spread the love

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को हराकर जीत दर्ज कर ली है।

ट्रंप की जीत के बाद उनके खिलाफ जारी केसों पर चार साल के लिए रोक लगना तय माना जा रहा है।

ट्रंप के ऊपर मुख्य रूप से न्यूयॉर्क में गुप्त धन, 2020 के चुनाव में दखलअंदाजी और क्लासिफाइड दस्तावेजों जैसे मामलों में अभियोजन का सामना करना पड़ रहा है।

रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप के विजयी घोषित होने से पहले उनके प्रतिद्वंदियों ने उन्हें किसी मामले में कोर्ट से दोषी साबित करा कर उनकी उम्मीदवारी खत्म करने का प्रयास किया था।

लेकिन ट्रंप की लीगल टीम ने केसों को लंबा खींचने की रणनीति अपनाई और उसमें सफल भी रहे। इसके परिणाम स्वरूप ट्रंप के ऊपर केवल मैनहट्टन में एक आपराधिक मुकाबला चला।

गुप्त दस्तावेज संबंधी मामले

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ उनके पिछले कार्यकाल के दौरान गोपनीय सरकारी दस्तावेजों को निकालना और बाद में जब बाइडन सरकार के दौरान उनको वापस लेने का प्रयास किया गया तो उनको वापस करने से इनकार करने का केस दर्ज है।

इस मामले को जुलाई में ट्रंप द्वारा फेडरल बेंच में नियुक्त एलेन कैनन ने खारिज कर दिया था।

एजेंसी के अनुसार, अगस्त 2022 में जब ट्रंप के पाम बीच स्थित आवास पर छापे मारी की गई तो यह दस्तावेज जब्त किए गए थे। ट्रंप ने इन दस्तावेजों को छिपाने की भी कोशिश की थी।

कैनन के फैसले के बाद इस केस को उच्च अदालत में ले जाया गया जहां पर ट्रंप की टीम ने इसकी कार्यवाही को ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने तक लगातार विलंबित किया।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान इस बात का रोस्टर प्रसारित किया गया कि कैनन को नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।

धन संबंधी हेरा फेरी

इसके अलावा ट्रंप के खिलाफ पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए गुप्त भुगतान को लेकर व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के मामले में दोषी पाया गया था, हालांकि ट्रंप ने फिलहाल इस मामले में उच्च अदालत में अपील की हुई है।

2020 राष्ट्रपति चुनाव में झूठे आरोप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को वाशिंगटन की अदालत में चार आरोपों का सामना करना पड़ा, जिसमें उन पर 2020 के चुनाव के बाद वोटिंग और सर्टिफिकेशन को रोकने की कोशिश करने के लिए चुनावी धोखाधड़ी के झूठे दावे फैलाने का आरोप लगाया गया।

इस चुनाव में ट्रंप डेमोक्रेट जो बिडेन से हार गए थे। बाद में ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया है और जोर देकर कहा है कि आरोप एक राजनीतिक कदम थे।

जार्जिया में भी ट्रंप के खिलाफ पिछले चुनावों के दौरान के कुछ केस पेंडिंग हैं लेकिन ट्रंप की लीगल टीम ने यहां पर भी इन केसों को लंबे समय तक खींचने की व्यवस्था कर दी है। इन आपराधिक मामलों के अलावा भी ट्रंप के ऊपर कई सिविल मामले भी दर्ज हैं।

अब जबकि ट्रंप राष्ट्रपति निर्वाचित हो चुके हैं तो ऐसे में उन्हें किसी भी मामले में सजा तो नहीं मिल सकती लेकिन उनके यह केस जारी रहेंगे।

अपने पिछले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने कोशिश की थी कि संविधान संसोधन करके ऐसा नियम बनाया जाए, जिससे राष्ट्रपति अपने ऊपर चल रहे केसों को समाप्त कर सके, लेकिन कांग्रेस के दवाब के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

1997 में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के खिलाफ एक सिविल मुकदमें की सुनवाई करते हुए अमेरिकी कोर्ट ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया था कि मौजूदा राष्ट्रपति पद पर रहते हुए नागरिक मुकदमों से बचने के लिए छूट का आह्वान नहीं कर सकता है।

The post लव राशिफल: 9 नवंबर को मेष से मीन राशि तक के जातकों की लव लाइफ कैसी रहेगी? जानें आज का हाल… appeared first on .