Home विदेश बाइडन ने दी ट्रंप को बधाई, कहा-सत्ता का हस्तांतरण सहज और शांतिपूर्ण...

बाइडन ने दी ट्रंप को बधाई, कहा-सत्ता का हस्तांतरण सहज और शांतिपूर्ण होगा

11
0
Spread the love

न्यूयॉर्क। जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी है और कहा कि सत्ता का हस्तांतरण सहज और शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। व्हाइट हाउस के एक संक्षिप्त बयान में बाइडन ने कहा कि हम एक सुचारू परिवर्तन तय करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं और देश को एकजुट करने की दिशा में काम करने के महत्व पर जोर देते हैं। वहीं अरबपति उद्योगपति मार्क क्यूबन ने पहले ट्रंप का विरोध किया था, लेकिन उन्होंने अब ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा- बधाई हो, आपने पूरी ईमानदारी से जीत हासिल की है। बता दें कि 2020 के चुनाव के बाद जब जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, तो डोनाल्ड ट्रंप ने समारोह में भाग नहीं लिया था। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने बाइडन पर व्यक्तिगत हमले किए थे। उन्हें स्लीपी जो और कमजोर आदमी जैसे उपनामों से संबोधित किया था, जबकि बाइडन ने ट्रंप को दोषी अपराधी और मूर्ख कहा था।हालांकि अब चुनाव परिणाम आ चुके हैं और ट्रंप ने बाइडन के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए बधाई का स्वागत किया है। ट्रंप के प्रवक्ता ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस बैठक का इंतजार कर रहे हैं और उन्होंने इस कॉल की सराहना की है। इस तरह की बधाई और सहयोग की भावना चुनावी प्रतिद्वंद्विता के बावजूद दोनों नेताओं के बीच एक नई शुरुआत का प्रतीक बन सकती है।

बधाई देने वालों में कई प्रमुख राजनीतिक और व्यापारिक नेता शामिल 
ट्रंप को बधाई देने वालों में कई प्रमुख राजनीतिक और व्यापारिक नेता शामिल हैं। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा- हम आपके और आपके प्रशासन के साथ मिलकर इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं, जिससे अमेरिका और दुनिया में नए अवसर पैदा होंगे। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भी ट्रंप को बधाई दी और कहा कि हम अमेरिकी इनोवेशन के स्वर्णिम युग में हैं और सभी को लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी बधाई दी और कहा कि हम आपके और आपके प्रशासन के साथ मिलकर यह तय करेंगे कि अमेरिका सरलता, इनोवेशन और रचनात्मकता के साथ आगे बढ़े।इसके अलावा अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी देश के पास इससे बड़े अवसर नहीं हैं। हम ट्रंप को उस अमेरिका का नेतृत्व करने और उसे एकजुट करने में सफलता की कामना करते हैं।