Home मनोरंजन संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में 50 सैनिकों के...

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में 50 सैनिकों के साथ दिखेंगे रणबीर कपूर

12
0
Spread the love

रणबीर कपूर इस वक्त फुल ऑन डिमांड में हैं. ‘एनिमल’ के बाद से ही वो ‘रामायण’ की शूटिंग कर रहे थे, जिसे अब कंप्लीट कर चुके हैं. जल्द वो संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ पर काम शुरू कर देंगे, जिसके लिए फिल्ममेकर ने मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो 5 में तैयारी पूरी कर ली है. इस पीरियड ड्रामा में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट और विकी कौशल भी दिखाई देने वाले हैं.

सेट है ऐतिहासिक डिज़ाइन में
‘लव एंड वॉर’ का शूट 7 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा. फिल्म का यह सेट ऐतिहासिक तरह से डिजाइन किया गया है, जो फिल्म वाला माहौल क्रिएट कर सके. यूं तो आप जानते ही हैं कि संजय लीला भंसाली की फिल्मों में भव्यता और छोटी-छोटी चीजों का खास ख्याल रखा जाता है. वहीं ‘लव एंड वॉर’ में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला है.

रणबीर कपूर के साथ 50 एक्स्ट्रा कलाकार
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई. इससे पता लगा कि ‘लव एंड वॉर’ का ओपनिंग सीक्वेंस बेहद ग्रैंड होने वाला है, जहां रणबीर कपूर 50 एक्स्ट्रा कलाकारों के साथ दिखाई देंगे, जो सैनिकों के किरदार में होंगे. फिल्म युद्ध वाले बैकड्रॉप पर बन रही है, ऐसे में यह सीन इस वॉर एरा को रियल बनाएगा. कुछ भी गड़बड़ न हो जाए, इसके लिए हर डिटेल पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा कि सिर्फ रणबीर कपूर ही इन सीन्स को करते दिखाई देंगे. विकी कौशल इस प्रोजेक्ट से अगले हफ्ते से जुड़ेंगे. वहीं आलिया भट्ट भी दिसंबर में टीम को ज्वाइन कर सकती हैं.

‘लव एंड वॉर’ की डिटेल्स को रखा गया गुप्त
इस रिपोर्ट से यह भी पता लगा कि ‘लव एंड वॉर’ की बाकी डिटेल्स को अभी छिपाकर रखा है. वहीं टीम ने सेट पर गिने चुने लोगों को ही आने की अनुमति दी है. वहीं प्रोडक्शन स्टेज पर भी बस कुछ ही लोग मौजूद रहेंगे. ऐसा भी हिंट मिला है कि भंसाली जल्द तीनों का एक टीजर पोस्टर जारी कर सकते हैं. इसमें तीनों की फिल्म से पहली झलक देखने को मिलेगी. फिलहाल विकी कौशल अपनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर बिजी हैं. वहीं आलिया भट्ट भी बीते दिनों ‘अल्फा’ की शूटिंग के लिए कश्मीर में थीं.