Home देश ऐसे शूटर के संपर्क में आया था आरोपी; परिजनों ने बताया क्यों...

ऐसे शूटर के संपर्क में आया था आरोपी; परिजनों ने बताया क्यों की गई हत्या

11
0
Spread the love

नई दिल्ली: नई दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में दिवाली की रात चाचा-भतीजे की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक आकाश शर्मा पर हत्या के प्रयास समेत आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे। वह गैंगरेप के एक मामले में तीन साल जेल में भी रहा था। एक मामला सट्टा रैकेट चलाने से भी जुड़ा है। बड़े भाई योगेश पर भी मारपीट और धमकाने के मामले दर्ज हैं। पुलिस नाबालिग आरोपी से लेन-देन के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं, परिजनों का कहना है कि उन्होंने आरोपियों को पैसे उधार दिए थे और जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने शूटर के जरिए आकाश की हत्या करवा दी।

ऐसे शूटर के संपर्क में आया था आरोपी

पुलिस सूत्रों का कहना है कि आकाश की आपराधिक छवि के चलते कई लोगों से रंजिश थी। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि किसी बदमाश ने दूर के भतीजे का इस्तेमाल कर आकाश की हत्या करवाई हो। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वह इंस्टाग्राम के जरिए शूटर के संपर्क में आया था। हत्या के असली कारणों का खुलासा शूटर की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा।

भाई ने बताया किसने करवाई हत्या

इस बीच, घटना के बाद से आकाश के घर में मातम पसरा है। आकाश की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। योगेश भी अपने भाई और बेटे की मौत से पूरी तरह टूट गया है। रोते हुए योगेश ने बताया कि उसके रिश्तेदार ने उसके भाई और बेटे की हत्या करवा दी। आरोपी उसके चाचा के बेटे का बेटा है। घटना के वक्त वह पहली मंजिल पर खाना खा रहा था। योगेश ने दावा किया कि हमने आरोपी भतीजे को पैसे उधार दिए थे। जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसकी नीयत बदल गई और उसने हत्या करवा दी। नाबालिग होने का फायदा उठाकर भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया।

यह था मामला

नई दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में गुरुवार रात पैसों के लेन-देन के विवाद में फाइनेंसर आकाश शर्मा (40) की उनके घर में पटाखों के शोर के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी में उनका 10 वर्षीय बेटा कृष भी घायल हो गया। आकाश के 16 वर्षीय भतीजे ऋषभ ने भाग रहे शूटर का पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने उसकी गर्दन में गोली मार दी। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आकाश शर्मा और उसके भतीजे को मृत घोषित कर दिया। बेटे के हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने आकाश के चश्मदीद बेटे यश के बयान के आधार पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के दूर के नाबालिग भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने मौके पर पहुंचकर शूटर को गोली चलाने का निर्देश दिया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।