Home विदेश आयरन डोम से भी मजबूत ‘कवच’ विकसित कर रहा है इजरायल, ढेर...

आयरन डोम से भी मजबूत ‘कवच’ विकसित कर रहा है इजरायल, ढेर सारा पैसा लगा रहा है; जानें इसकी खासियत…

11
0
Spread the love

इजरायल अपनी हवाई सुरक्षा प्रणाली को और भी ज्यादा मजबूत करने की कोशिश में लगा हुआ है।

हाल ही में इजरायली रक्षामंत्री ने कहा कि सरकार ने ‘आयरन बीम’ नामक लेजर सुरक्षा प्रणाली को जल्द से जल्द उपयोग में लाने के लिए अतिरिक्त 535 मिलियन डॉलर दिए हैं।

इजरायली रक्षा मंत्रालय के अनुसार आयरन बीम प्रणाली रॉकेट्स, मिसाइल्स और छोटे-छोटे प्रोजेक्टाइल को इंटरसेप्ट करके खत्म करने में सक्षम होगी।

7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इजरायल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले आयरन डोम को भी हमास के आतंकियों ने धता बता दिया था।

इस युद्ध मे कई बार ऐसा हुआ है कि आतंकियों ने इजरायली सुरक्षा कवच को भेद दिया हो। यहां तक की इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर तक हिजबुल्लाह का ड्रोन पहुंच गया था।

एएफपी ने इजरायली रक्षामंत्री के हवाले से बताया कि इजरायल के रक्षामंत्रालय ने अपनी सुरक्षा को और अच्छा करने के लिए लेजर इंटरसेप्शन सिस्टम आयरन बीम की खरीद को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए करीब 535 मिलियन डॉलर का समझौता किया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रणाली को अपनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य ड्रोन और अन्य प्रोजेक्टाइल को रोकने में आयरन डोम की कार्यक्षमता में सुधार लाना है।

क्योंकि हमास, हिजबुल्लाह और हूती विद्रोही जैसे इजरायल के दुश्मन देश लगातार हमला करके आयरन डोम को कमजोर करते हैं।

हम उस कमजोरी को भी खत्म कर देना चाहते हैं। आयरन बीम इजरायली हवाई सीमा को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाएगा।

आयरन डोम रहा था फेल

7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध के बाद इजरायली सुरक्षा की पोल दुनियाभर के सामने खुल गई थी।

पूरे युद्ध के दौरान हिजबुल्लाह और हमास द्वारा छोड़े गए रॉकेट और मिसाइलों ने आयरन डोम की क्षमता को सबसे सामने उजागर कर दिया था।

इन हमलों में न केवल इजरायली सैनिक शहीद हुए बल्कि आम नागरिक भी मारे गए। अपनी उसी कमी को पूरा करने के लिए इजरायल इस प्रणाली को जल्द से जल्द अपनाना चाहता है।

कौन बना रहा है इजरायल का सुरक्षा कवच

इजरायली रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस सुरक्षा कवच को बनाने की जिम्मेदारी कई रक्षा कंपनियों ने साथ मिलकर उठा रखी है। इजरायली रक्षा मंत्रालय इसके लिए राफेल और एल्बिट के साथ काम कर रहा है।

राफेल एक एडवांस्ड डिफेंस सिस्ट्म्स इजरायल की एक इकाई है, जिसका काम सुरक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान करना है। वहीं एल्बिट एक रक्षा कंपनी है।

एल्बिट ने अलग से एक बयान जारी कर बताया कि सरकार ने उसे विशेष रूप से आयरन बीम विकसित करने के लिए लगभग 200 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।

युद्ध में फंसे इजरायल को अमेरिका से आर्थिक रहायता मिल रही है। सितंबर के अंत में ही इजरायल ने घोषणा की थी कि उसे अमेरिकी सरकार की तरफ से 8.7 बिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज मिला है।

यह पैकेज इजरायल को ऐसे समय में दिया गया था जबकि वह गाजा और लेबनान पर हमले रोकने के अमेरिकी सुझाव को बार-बार नजरअंदाज कर रहा था।

कब तक इजरायल की सुरक्षा करने लगेगा आयरन बीम

इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल जमीर ने कहा कि हमें नए सुरक्षाकवच की जरूरत है।

हम जल्द से जल्द इसे अपने देश की सुरक्षा में तैनात करना चाहते हैं। लेकिन इसे पूरी तरह से तैयार होने और टेस्ट होने में समय लगेगा। हमें उम्मीद है कि एक साल के अंदर यह प्रणाली हमारे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने लगेगी।

वर्तमान में भी इजरायल के पास एक वैश्विक स्तर की सुरक्षा प्रणाली है, जिसने 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा किए गए हमले में करीब 200 मिसाइलों को अकेले ही रोककर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था।

आयरन डोम लगातार गाजा और लेबनान से दागे गए रॉकेटों और मिसाइलों से इजरायल की रक्षा करता है। लेकिन लगातार उपयोग होने के कारण आतंकियों ने हमले करने के तरीके में भी बदलाव किया है।

इस कारण इजरायल को एक नए सुरक्षा प्रणाली को बनाना आवश्यक हो गया। इससे इतर बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए भी इजरायल के पास डेविड्स स्लिंग और एरो मिसाइल जैसी इजरायली-अमेरिकी सुरक्षा प्रणालियां हैं, जो अमेरिकी खर्च पर बनाई गई हैं लेकिन इजरायल के बेड़े में शामिल हैं।

The post आयरन डोम से भी मजबूत ‘कवच’ विकसित कर रहा है इजरायल, ढेर सारा पैसा लगा रहा है; जानें इसकी खासियत… appeared first on .