Home विदेश इजरायल ने लेबनान के कई शहरों को कब्रगाह में तब्दील किया, गाजा...

इजरायल ने लेबनान के कई शहरों को कब्रगाह में तब्दील किया, गाजा जैसी स्थिति; तबाही के दृश्य देखें…

11
0
Spread the love

इजरायली सेना ने जिस तरह गाजा को कब्रगाह बनाया, अब वह यह सब लेबनान में कर रहा है।

सितंबर महीने से हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध का बिगुल फूंक चुकी इजरायली सेना लेबनान में जमीनी हमला कर रही है।

सीमावर्ती इलाकों में इजरायली सेना हवाई हमलों के साथ जमीन पर भी कहर बरपा रही है।

इजरायली सैन्य अभियान में लेबनान के कई शहरों में भारी विनाश हो रहा है। तबाही के मंजर अब सामने आ रहे हैं। अमेरिकी कंपनी प्लैनेट लैब्स इंक ने लेबनान के इन इलाकों की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की।

तस्वीरों में तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है।

कई स्थानों पर गहरे और विशाल गड्ढे साफ देखे जा सकते हैं। बमबारी के कारण लेबनान वासियों को अपने घर खाली करने पड़ रहे हैं, ये वे कस्बे हैं जो कम से कम दो शताब्दियों से यहां बसे हुए थे।

ऊपर दिख रही तस्वीरों में आप तबाही को साफ-साफ देख सकते हैं। बांयी तरफ की तस्वीर हमले शुरू होने के बाद की है।

इजराइली हमलों से दहल रहे लेबनान के शहरों में से एक मीस अल-जबल के मेयर अब्दुलमोनम चौकीर ने कहा, “यहां सैकड़ों साल पुराने खूबसूरत पुराने घर अब खंडहर हो चुके हैं। शहर पर हजारों तोपों के गोले गिरे हैं, सैकड़ों हवाई हमले हुए हैं।”

ये तस्वीरें दक्षिणपूर्वी लेबनान के कफ़रकेला, मीस अल-जबल और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले बेस के पश्चिम में लब्बौनेह के हैं।

सैटेलाइट तस्वीर जारी करने वाला प्लैनेट लैब्स इंक एक अमेरिकी कंपनी है, जो पृथ्वी की तस्वीरें लेती है और उससे जुड़े डेटा और जानकारी प्रदान करती है। इसका मकसद पृथ्वी पर होने वाले बदलावों की निगरानी करना है।

लेबनान का गाजा जैसा हाल

सीमा पार से गोलीबारी के लगभग एक साल बाद इजराइल ने पिछले महीने दक्षिणी लेबनान पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। इज़रायली सैनिकों ने लेबनान की पहाड़ी सीमा पर ज़मीनी घुसपैठ की है और कुछ कस्बों के अंदर हिज़्बुल्लाह लड़ाकों के साथ भारी झड़पें कर रहे हैं।

हिजबुल्लाह लड़ाकों के साथ सीधी लड़ाई में इजरायल को भी नुकसान हो रहा है। अब तक उसके 33 सैनिक मारे जा चुके हैं। लेबनान की आपदा प्रबंधन टीम का कहना है कि 14 सीमावर्ती कस्बों पर इज़रायली सेना पिछले साल से कुल 3809 हमले कर चुकी है।

लेबनान में विनाश लीला पर इजरायल

इज़रायल की सेना ने लेबनान में इतनी विनाश लीला पर तत्काल कोई टिप्पणी जारी नहीं की, लेकिन इज़रायल के सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने 24 अक्टूबर को कहा था कि इज़रायल ने दक्षिण लेबनान में 3200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है।

सेना का कहना है कि वह दक्षिणी लेबनान के शहरों पर हमला कर रही है, क्योंकि हिजबुल्लाह ने गांवों को युद्ध क्षेत्रों में बदल दिया है।

वहां हथियार, विस्फोटक और वाहन छिपा दिए हैं। वहीं, हिज़्बुल्लाह इजरायल के इन दावों को लगातार नकार रहा है। कस्बों में रहने वाले भी इजरायल के दावों से इत्तेफाक नहीं रखते।

जमीनी लड़ाई में कौन किस पर भारी

लेबनान में इज़रायल के सैन्य अभियानों से परिचित एक सूत्र ने बताया कि हमारे सैनिक व्यवस्थित और रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हमला कर रहे है। शख्स ने शहरों पर व्यवस्थित रूप से हमला कर रहे थे।

2006 के लेबनान युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि इजरायली सेना ने पिछले युद्ध से सबक लिया है। हालांकि, दक्षिणी लेबनान की घाटियों में जमीनी हमले के दौरान इजरायली सैनिक हिजबुल्लाह के हमलों का शिकार भी हो रहे हैं।

हिज़्बुल्लाह लड़ाके पहाड़ी की चोटियों पर छिपकर इजरायली सैनिकों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं। हिजबुल्लाह दावा कर रहा है कि कई मोर्चों पर उसने इजरायली सेना को इलाकों से खदेड़ा भी है।

The post इजरायल ने लेबनान के कई शहरों को कब्रगाह में तब्दील किया, गाजा जैसी स्थिति; तबाही के दृश्य देखें… appeared first on .