Home मनोरंजन ‘मैं अभी जिंदा हूं’, मौत की अफवाहों पर भड़कीं ‘ये है मोहब्बतें’...

‘मैं अभी जिंदा हूं’, मौत की अफवाहों पर भड़कीं ‘ये है मोहब्बतें’ की नीना कुलकर्णी

11
0
Spread the love

मुंबईं: 'ये है मोहब्बतें' में मिसेज अय्यर के किरदार से मशहूर हुईं 69 वर्षीय नीना कुलकर्णी की मौत की अफवाहों के बाद अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी मौत की झूठी खबर पर प्रतिक्रिया दी है। पिछले कुछ दिनों से कई यूट्यूब चैनल यह खबर चला रहे हैं कि दिग्गज एक्ट्रेस नहीं रहीं। उनकी मौत की खबर ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया और एक्ट्रेस के फैंस के बीच भी हलचल मचा दी। हालांकि अब सभी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है, जिसका खुलासा खुद नीना ने किया है कि वह जिंदा हैं। उन्होंने फैंस से इंटरनेट पर चल रही ऐसी अफवाहों पर आंख मूंदकर विश्वास न करने का आग्रह भी किया।

नीना ने मौत की खबर को बकवास बताया

नीना कुलकर्णी से पहले इंदिरा भादुड़ी से लेकर श्रेयस तलपड़े तक कई सेलेब्रिटीज की मौत की अफवाह सुनने को मिल चुकी है। नीना कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यूट्यूब पर मेरी मौत की झूठी खबर चल रही है। भगवान की कृपा से मैं अभी जिंदा हूं और काम में व्यस्त हूं। कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और इन्हें बढ़ावा न दें।' साथ ही उन्होंने मौत की खबरों को बकवास बताया है. नीना कुलकर्णी का टेलीविजन और फिल्म दोनों में शानदार करियर रहा है।

नीना कुलकर्णी के बारे में: प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्रियों में से एक, नीना कुलकर्णी को टेलीविजन में उनके काम के लिए जाना जाता है, जिनमें 'जीना इसी का नाम है', 'कम्मल', 'सान्याल/रैना बोस कयामथ', 'बा बहू और बेबी', 'मेरी मां', 'एक पैकेट उम्मीद', 'धर्मराज देवयानी', 'ये है मोहब्बतें', 'अधूरी एक कहानी' शामिल हैं। नीना ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वह 'सारथी', 'अंककी' और 'लज्जा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पिछले साल वह परेश रावल की 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' का हिस्सा थीं और हाल ही में उन्हें ZEE5 पर अनुपम खेर की फिल्म 'द सिग्नेचर' में देखा गया था।