Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बिलासपुर में बुनकर समिति अध्यक्ष गिरफ्तार, पति-पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने...

छत्तीसगढ़-बिलासपुर में बुनकर समिति अध्यक्ष गिरफ्तार, पति-पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

8
0
Spread the love

बिलासपुर।

रतनपुर क्षेत्र के ग्राम लखराम में करीब एक महीने पहले हुए दंपति की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने महामाया कोसा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित के अध्यक्ष सतीष कुमार देवांगन को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सतीष देवांगन मृतक पति-पत्नी को उधार की रकम वापस करने के लिए प्रताड़ित कर रहा था, जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया.

मृतक परसराम देवांगन और उनकी पत्नी पार्वती देवांगन रतनपुर क्षेत्र के ग्राम लखराम के देवांगन सामुदायिक भवन में रहकर बुनाई का काम करते थे. बीते 27-28 सितंबर की रात को दोनों ने सामुदायिक भवन के अंदर दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि महामाया कोसा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित के अध्यक्ष सतीष कुमार देवागंन ग्राम लखराम से मृतक ने 20000 रूपये उधार लिया था, जिसे लेकर वह मृतक दंपति को प्रताड़ित कर रहा था. जिसकी वजह से परसराम ने अपनी पत्नी पार्वती देवांगन के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जांच में आत्महत्या के लिए करने मजबूर करने की बात सामने आने पर सतीश देवांगन को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है.