Home छत्तीसगढ़ पाटन ब्लाक के सरपंच का सड़क दुर्घटना में निधन …मेटाडोर ने मारी...

पाटन ब्लाक के सरपंच का सड़क दुर्घटना में निधन …मेटाडोर ने मारी ठोकर

142
0
Spread the love

पाटन ब्लाक के सरपंच का सड़क दुर्घटना में निधन मेटाडोर ने मारी ठोकर
पाटन- पाटन ब्लाक के ग्राम बोरेन्दा के युवा सरपंच डुमेश्वर साहू का आज सड़क दुर्घटना में निधन हो गया !घटना आज दोपहर की बताई जा रही है सरपंच डुमेश्वर साहू अपने बाइक पल्सर से सवार होकर धमतरी कीऔर जा रहा था
धमतरी जिले के गुजरा के पास मेटाडोर ने उन्हें ठोकर मार दिया घटनास्थल पर ही सरपंच की मृत्यु हो गई ! निधन की खबर से पूरे पाटन क्षेत्र में शोक की लहर है