Home छत्तीसगढ़ बेरला के रेवे में धान से भरा पिकअप वाहन नाले में...

बेरला के रेवे में धान से भरा पिकअप वाहन नाले में गिरा

162
0
Spread the love

बेरला-बेरला में आये दिन हो रहे हैं सड़क दुर्घटना और बिना गाडी के कागजात के दौड़ रही है गाडियां जिला परिवहन विभाग अपने में मस्त है ऐसा ही एक मामला बेरला थाना एवं ब्लाक के ग्राम रेवे का है जहां धान से भरा पिकअप वाहन 30 फिट नाले में गिरा ,सभी सवार गंभीर रूप से घायल ,एक को किया गया रायपुर रिफर ,बिना अनशोरेन्स और फिटनेस के दौड़ रहा था पिकअपजानकारी के अनुसार बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रेवे नाला में सुबह एक धान भरा पिकअप सी जी 04 जी 9712 जो करीब 30 फिट नीचे गिर गया ,जिसमें सवार लोगों को गंभीर हालत में बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया जहां से एक को रायपुर रिफर किया गया है,